सारण(सोनपुर): जिले के सोनपुर अनुमंडल में कोरोना महामारी को लेकर सरकार कई तरह की योजनाएं और सुविधाएं उपलब्ध करा रही है. इसी क्रम में जीविका दीदी मास्क बना रही हैं. लेकिन उन्हें खरीदार नहीं मिल रहे हैं.
मास्क और साबुन वितरण का आदेश
सरकार ने सभी पंचायत के मुखिया को पंचम वित्त आयोग की राशि से प्रति परिवार 80 रुपये का 4 मास्क और 20 रुपये का साबुन वितरण करने का आदेश निर्गत किया था. महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए जीविका समूह से बनाए गए मास्क को खरीद कर ही वितरण करने के लिए कहा गया था.
जीविका दीदीयों में मायूसी
सोनपुर प्रखंड में 23 पंचायत के अंतर्गत जीविका दीदीयों ने 30 हजार मास्क का निर्माण किया. लेकिन मुखिया ने उनका मास्क नहीं खरीदा. अब तक जीविका दीदीयों के बनाए गए 15 सौ मास्क की ही बिक्री हो पाई है. इससे जीविका दीदीयों में मायूसी है.
नहीं हुई मास्क की बिक्री
कई पंचायत के लोगों ने बताया कि मुखिया जी अपने-अपने क्षेत्र में कम लागत में मुनाफा ज्यादा होने वाले मास्क और साबुन की खरीद कर सिर्फ खानापूर्ति कर रहे हैं. इस बात की जानकारी उस समय मिली जब जीविका कार्यालय के बीपीएम मुकेश कुमार ने बताया कि सरकार के दिशा निर्देश पर 23 पंचायत के लिए 30 हजार मास्क का निर्माण कर लिया गया था, लेकिन उनके मास्क की बिक्री नहीं हुई.
सरकार के आदेश की धज्जियां
महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए जहां सरकार कई कदम उठा रही है. वहीं अपने फायदे के लिए मुखिया सरकार के आदेश की धज्जियां उड़ा रहे हैं. वहीं, ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने बताया कि इस महामारी में मुखिया ने घटिया सामग्री का वितरण किया है.
काम के नाम पर की जा रही खानापूर्ति
ग्रामीणों ने कहा कि अभी तक न ही कीटनाशक दवाओं और न ही समय पर सैनेटाइजर का छिड़काव किया जा रहा है. मुखिया सिर्फ खानापूर्ति कर अपने काम का निर्वहन कर रहे हैं.