ETV Bharat / state

दहेज के लिए विवाहिता महिला को जिंदा जलाया, ससुराल वालों पर प्राथमिकी दर्ज - Woman murdered in a torch

जिले के मशरक थाना क्षेत्र के दुमदुमा गांव में दहेज के लिए महिला को जिंदा जला दिया गया. महिला के पिता ने इस बाबत ससुराल वालों को नामजद अभियुक्त बनाया है. वहीं, कांड के बाद सभी आरोपी फरार हैं. पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी में जुट गयी है.

सारण
सारण
author img

By

Published : Apr 15, 2021, 11:04 PM IST

छपरा: मशरक थाना क्षेत्र के दुमदुमा गांव में दहेज के लिए विवाहिता महिला को पति द्वारा जलाकर मारने का मामला सामने आया है. मृत महिला की पहचान थाना क्षेत्र के दुमदुमा गांव निवासी कमलेश सिंह की 28 वर्षीय पत्नी पूजा देवी के रूप में हुई. मामले पर मृतका के पिता नवल किशोर सिंह ने बताया कि उनकी बेटी पूजा की शादी 2014 में मशरक थाना क्षेत्र के दुमदुमा गांव निवासी स्व रामलखन सिंह के बेटे कमलेश सिंह से हुई थी.

यह भी पढ़ें: सारण: नहाने के दौरान सरयू नदी में डूबने से 2 युवकों की मौत

पूजा को ससुराल वालों ने जिंदा जला दिया
उन्होंने बताया कि शादी के समय से ही दहेज के लिए बेटी को प्रताड़ित किया जाने लगा था. वहीं, बीते 14 अप्रैल को मोबाईल पर गांव वालों ने सूचना दी कि आपकी बेटी को मारा जा है. जिसके बाद वे परिजन समेत आनन-फानन में पूजा के ससुराल पहुंचे. उन्होंने बताया कि पूजा तबतक बेहद गंभीर रूप से जल गयी थी. जिसे इलाज के मशरक पीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां उसकी हालत को देखते हुए डॉक्टर ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया. वहां भी उसकी हालत न सुधरता देख पटना के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.

वहीं, घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया. साथ ही मृतका के परिजनों के आवेदन के आधार पर ससुराल वालों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

छपरा: मशरक थाना क्षेत्र के दुमदुमा गांव में दहेज के लिए विवाहिता महिला को पति द्वारा जलाकर मारने का मामला सामने आया है. मृत महिला की पहचान थाना क्षेत्र के दुमदुमा गांव निवासी कमलेश सिंह की 28 वर्षीय पत्नी पूजा देवी के रूप में हुई. मामले पर मृतका के पिता नवल किशोर सिंह ने बताया कि उनकी बेटी पूजा की शादी 2014 में मशरक थाना क्षेत्र के दुमदुमा गांव निवासी स्व रामलखन सिंह के बेटे कमलेश सिंह से हुई थी.

यह भी पढ़ें: सारण: नहाने के दौरान सरयू नदी में डूबने से 2 युवकों की मौत

पूजा को ससुराल वालों ने जिंदा जला दिया
उन्होंने बताया कि शादी के समय से ही दहेज के लिए बेटी को प्रताड़ित किया जाने लगा था. वहीं, बीते 14 अप्रैल को मोबाईल पर गांव वालों ने सूचना दी कि आपकी बेटी को मारा जा है. जिसके बाद वे परिजन समेत आनन-फानन में पूजा के ससुराल पहुंचे. उन्होंने बताया कि पूजा तबतक बेहद गंभीर रूप से जल गयी थी. जिसे इलाज के मशरक पीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां उसकी हालत को देखते हुए डॉक्टर ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया. वहां भी उसकी हालत न सुधरता देख पटना के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.

वहीं, घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया. साथ ही मृतका के परिजनों के आवेदन के आधार पर ससुराल वालों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.