सारण: आज विश्व मधुमेह दिवस है. इस अवसर पर जिले के इंडियन मेडिकल एसोसिएशन छपरा चैप्टर और सेंट्रल सारण समेत बिहार राज्य स्वास्थ्य सेवा संघ (भाषा) के दर्जनों चिकित्सकों की ओर से सदर अस्पताल परिसर मे एक मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगित में शहर के प्रसिद्ध चिकित्सकों ने भाग लिया.
'मधुमेह मीठा जहर, दुष्प्रभावों से हों जागरूक'
यह प्रतियोगिता अस्पताल परिसर से डाकबंगला रोड होते हुए थाना चौक पर संपन्न हुआ. इस,अवसर पर प्रोत्साहन स्वरूप प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहने वाले चिकित्सकों को पुरस्कृत भी किया गया. वहीं, दो अन्य महिला चिकित्सकों को सांत्वना पुरस्कार भी दिया गया. इस दौरान आईएमए के अध्यक्ष डॉ.शालिग्राम विश्वकर्मा ने बताया कि मधुमेह एक मीठा जहर है. इस बीमारी से बचने के लिए समाज के सभी लोगों को जागरूक होना पड़ेगा. अपनी जीवनशैली को बेहतर बनाकर इस रोग से बचा जा सकता है. हालांकि जागरूकता की कमी के कारण लोग अपने स्वास्थ्य पर ध्यान नही दे पाते हैं.
ये भी पढ़े- पटना साइंस कॉलेज से नासा तक कुछ यूं रहा मशहूर गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण का सफर
प्रदेश में तेजी से पांव पसार रहा डायबिटीज
बताया जा रहा है कि डायबिटीज देश में तेजी से बढ़ने वाली बीमारियों में से एक हो गई है. पिछले 25 वर्ष में इस बीमारी के मामलों में लगभग 64 प्रतिशत का इजाफा हुआ है. विशेषज्ञ इस बढ़ोतरी को देश की आर्थिक प्रगति के साथ जोड़कर देख रहे हैं. इंडियन डायबिटीज फेडरेशन के अनुसार, भारत में करीब 7 करोड़ लोग मधुमेह से ग्रस्त हैं.डायबिटीज को आधुनिक जीवनशैली की देन कहा जाता है.
क्या है मधुमेह?
चिकित्सक बताते है कि जब हमारे शरीर में इंसुलिन हार्मोन की कमी से होता है, तो यह रोग उत्पन्न होता है.हम जो खाते हैं इंसुलिन उसे ऊर्जा में बदलता है. यह शरीर में शुगर की मात्रा को नियंत्रित करता है. इसे मधुमेह के नाम से भी जाना जाता है. यह एक ऐसी ऐसी बीमारी है जो एक बार हो जाए तो इससे पीछा छुड़ाना लगभग नामुमकिन हो जाता है. जीवन शैली में सुधार और नियमित दवाइयों का सेवन करके इसे नियंत्रित रख सकते हैं.
मधुमेह के दुष्प्रभाव
डायबिटीज अनियंत्रित रहने पर रक्त शुगर अधिक बढ़ जाता है. इसका गंभीर असर हृदय, रक्त धमनियों, आंखों और किडनी के अलावा शरीर के जोड़ों और हड्डियों पर भी पड़ता है. इसको अनियंत्रित छोड़ देने पर पैरों में अल्सर और संक्रमण के अलावा डायबिटिक फुट की समस्या भी हो सकती है, जिसमें पैरों को काटने की नौबत तक आ सकती है.
मधुमेह के प्रमुख लक्षण
इस रोग को चिकित्सा के क्षेत्र में 2 भागों में बांटा गया है.
- टाइप -1 प्रकार के रोग में बार-बार संक्रमण होने के साथ रोगी को आंखो की समस्या हो सकती है.
- टाइप -2 प्रकार के रोग में बार-बार प्यास लगना, जल्दी-जल्दी पेशाब आना, अचानक वजन कम होना और अत्यधिक थकान महसूस होना इसके प्रमुख लक्षण है.