ETV Bharat / state

Saran News: शादी का भोज खाना से 50 से ज्यादा लोग बीमार, कई लोगों की हालत नाजुक - etv bharat news

सारण में शादी का भोज खाने से पचास से ज्यादा लोग बीमार हो गए (Many People Sick In Saran). सभी का इलाज चल रहा है. जिसकी अधिक तबीयत खराब है, उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया गया है. जहां सभी का इलाज चल रहा है. चिकित्सा पदाधिकारी के अनुसार 10 से 15 लोगों की गंभीर हालत है. पढ़ें पूरी खबर...

शादी का भोज खाने से पचास से जयादा लोग बीमार
शादी का भोज खाने से पचास से जयादा लोग बीमार
author img

By

Published : Jan 31, 2023, 7:05 PM IST

Updated : Jan 31, 2023, 8:20 PM IST

सारण में शादी का भोज खाने से कई लोग बीमार

सारण: बिहार के सारण में शादी का भोज (Wedding Banquet In Saran) खाकर 50 से अधिक लोग बीमार हो गए. जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के कोंध भगवानपुर गांव में एक शादी में माटीकोर के भोज का आयोजन किया गया था. जिसमें जितने लोगों ने खाना खाया उन सभी लोगों की तबीयत खराब हो गई. बताया जा रहा है कि खाना में दाल, चावल, सब्जी बना हुआ था और रात्रि में सभी लोगों ने खाना खाया. उसके बाद धीरे-धीरे एक-एक करके सभी की तबीयत खराब होने लगी.

ये भी पढ़ें- मधेपुरा में फूड प्वाइजनिंग से 500 बीमार, शादी समारोह में भोज खाना पड़ गया महंगा

शादी का खाना खाकर 50 से ज्यादा लोग बीमार : खाना खाने के बाद से सभी को उल्टी और दस्त चालू हो गया. इसकी सूचना तुरंत स्वास्थ्य विभाग को दी गई. जिसके बाद गांव में मेडिकल की टीम सुबह से कैंप कर रही है. स्वास्थ्य विभाग की टीम सभी बीमार लोगों का इलाज करने में लगी है. वहीं जिनकी तबीयत ज्यादा खराब है, उनको इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है. घटना की सूचना मिलते ही पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया.

10 से ज्यादा लोगों की हालत गंभीर : घटना की जानकारी होते ही पीड़ित परिवार के साथ-साथ शादी के घर में कोहराम मच गया. सारण सिविल सर्जन को जब इस बात की जानकारी मिली तो तत्काल उन्होंने डॉक्टर और मेडिकल कर्मियों के एक साथ घटना स्थल पर भेजा. चिकित्साकर्मियों ने सभी पीड़ितों का उपचार शुरू कर दिया है. इसके साथ तमाम अधिकारी घटना स्थल पर मामले की जांच के लिए पहुंच रहे हैं.

'शादी समारोह का भोज खाने से 50 से ज्यादा लोग बीमार हो गए. सभी का इलाज किया जा रहा है. मौके पर चिकित्साकर्मी पहुंच कर इलाज कर रहे हैं. 10 से 15 लोगों की तबीयत ज्यादा खराब है. गंभीर रूप से बीमार लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. सभी को फूड प्वाइजनिंग की शिकायत है.' - कुमार गौरव, चिकित्सा पदाधिकारी

सारण में शादी का भोज खाने से कई लोग बीमार

सारण: बिहार के सारण में शादी का भोज (Wedding Banquet In Saran) खाकर 50 से अधिक लोग बीमार हो गए. जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के कोंध भगवानपुर गांव में एक शादी में माटीकोर के भोज का आयोजन किया गया था. जिसमें जितने लोगों ने खाना खाया उन सभी लोगों की तबीयत खराब हो गई. बताया जा रहा है कि खाना में दाल, चावल, सब्जी बना हुआ था और रात्रि में सभी लोगों ने खाना खाया. उसके बाद धीरे-धीरे एक-एक करके सभी की तबीयत खराब होने लगी.

ये भी पढ़ें- मधेपुरा में फूड प्वाइजनिंग से 500 बीमार, शादी समारोह में भोज खाना पड़ गया महंगा

शादी का खाना खाकर 50 से ज्यादा लोग बीमार : खाना खाने के बाद से सभी को उल्टी और दस्त चालू हो गया. इसकी सूचना तुरंत स्वास्थ्य विभाग को दी गई. जिसके बाद गांव में मेडिकल की टीम सुबह से कैंप कर रही है. स्वास्थ्य विभाग की टीम सभी बीमार लोगों का इलाज करने में लगी है. वहीं जिनकी तबीयत ज्यादा खराब है, उनको इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है. घटना की सूचना मिलते ही पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया.

10 से ज्यादा लोगों की हालत गंभीर : घटना की जानकारी होते ही पीड़ित परिवार के साथ-साथ शादी के घर में कोहराम मच गया. सारण सिविल सर्जन को जब इस बात की जानकारी मिली तो तत्काल उन्होंने डॉक्टर और मेडिकल कर्मियों के एक साथ घटना स्थल पर भेजा. चिकित्साकर्मियों ने सभी पीड़ितों का उपचार शुरू कर दिया है. इसके साथ तमाम अधिकारी घटना स्थल पर मामले की जांच के लिए पहुंच रहे हैं.

'शादी समारोह का भोज खाने से 50 से ज्यादा लोग बीमार हो गए. सभी का इलाज किया जा रहा है. मौके पर चिकित्साकर्मी पहुंच कर इलाज कर रहे हैं. 10 से 15 लोगों की तबीयत ज्यादा खराब है. गंभीर रूप से बीमार लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. सभी को फूड प्वाइजनिंग की शिकायत है.' - कुमार गौरव, चिकित्सा पदाधिकारी

Last Updated : Jan 31, 2023, 8:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.