छपरा : बिहार के छपरा (Chhapra) में एक दर्दनाक घटना सामने आयी है. दरअसल जिले के डेरनी थाना क्षेत्र के हरिहरपुर कोठी में ससुर ने अपनी बहू को कुदाल के पिछले हिस्से से मार कर बुरी तरह जख्मी कर दिया. इलाज के लिए गड़खा सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां उसने दम तोड़ दिया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है.
इसे भी पढ़ें : Action में 'सिंघम', एक इंस्पेक्टर को किया सस्पेंड तो दूसरे को लाइन क्लोज
मृतका की पहचान 36 वर्षीया चिंता देवी के रूप में की गई है जो कृष्णा सहनी की पत्नी थी. जानकारी के मुताबिक बच्चों को लेकर चिंता अपनी जेठानी से झगड़ा कर रह रही थी. इस बीच उसका ससुर खेत से काम कर घर लौटा. उसके हाथ में कुदाल थी. उसने अपनी बहू को झगड़ने से मना किया और गाली गलौज करने लगा. इस बात से आग बबूला होकर उसने ससुर पर झाड़ू चला दी. इसके बाद ससुर ने अपने हाथ में लिए कुदाल को पलट कर मृतका पर वार कर दिया जिससे उसके सिर के पीछे गंभीर चोट लग गई और वह दरवाजे पर ही गिरकर बेहोश हो गई. चिंता देवी का पति व उसका जेठ बाहर नौकरी करते हैं.
ये भी पढ़ें: Saran News: SP की बड़ी कार्रवाई, लापरवाही के आरोप में 9 पुलिसकर्मी सस्पेंड
वहीं हत्यारे ससुर जवाहर सहनी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस सम्बंध में सीवान जिले के बसंतपुर थाने के बरवा खुर्द के निवासी और चिंता देवी के भाई शिवकुमार सहनी ने डेरनी थाने में हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है. जिसमें ससुर के अलावा उसकी सास कलावती देवी व जेठानी सुगांती देवी को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. सभी घर छोड़ कर फरार हैं. मृतका के दो बेटे हैं जो अभी नाबालिग हैं. सभी का रो-रो कर बुरा हाल है.