ETV Bharat / state

सारण: सड़क किनारे बैठे व्यक्ति को बोलेरो ने कुचला, मौत - सारण सड़क हादसा

जिले के अपहर गांव के पास हुए सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

saran
saran
author img

By

Published : Aug 2, 2020, 5:05 PM IST

सारण: स्थानीय थाना क्षेत्र के एसएच-104 अमनौर-भेल्दी मुख्य पथ अपहर गांव के पास बोलेरो ने एक व्यक्ति को जबरदस्त ठोकर मार दी. इस दुर्घटना में उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गई. मृतक की पहचीन अपहर गांव के दशरथ मांझी का पुत्र रुदल मांझी के रूप में हुई है. सूचना मिलते ही अमनौर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया.

बोलेरो ने कुचला
घटना के संबंध में बताया जाता है कि घर बाढ़ के पानी में डूब जाने के कारण रुदल मांझी सड़क के किनारे बैठा था. तभी तेज रफ्तार में भेल्दी की तरफ से आ रही बोलेरो उसे कुचलते हुए फरार हो गई. इस हादसे में घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. घटना के बाद उसके परिवार में कोहराम मच गया. सभी का रो-रोकर बुरा हाल है.

इधर, मृतक के परिजनों को तत्काल कोई सरकारी सहायता नहीं मिलने से नाराज स्थानीय ग्रामीणों ने रविवार की सुबह उक्त सड़क मार्ग को बांस बल्ला लगाकर घंटों जाम कर दिया. सूचना मिलने के बाद राजद जिलाध्यक्ष सुनील राय मौके पर पहुंचे. साथ ही मृतक के परिजनों से मिलकर ढा़ढ़स बढाते हुए शोक संवेदना व्यक्त किया.

सरकारी राहत कराई गई मुहैया
वहीं, राजद जिलाध्यक्ष सुनील राय ने सीओ को फोन कर मृतक के परिजनों को तत्काल सरकारी राहत मुहैया कराने की बात कही. जिसके बाद अमनौर बीडीओ विभू विवेक , सीओ सुशील कुमार व मुखिया पति विजय मांझी भी मौके पर पहुंचे. साथ ही तत्काल 20 हजार रुपये मृतक की पत्नी को दिया गया और आगे भी मदद का भरोसा दिलाया गया. तब जाकर लोगों ने जाम हटाया. इस मामले में मृतक की पत्नी ने अज्ञात बोलेरो चालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

सारण: स्थानीय थाना क्षेत्र के एसएच-104 अमनौर-भेल्दी मुख्य पथ अपहर गांव के पास बोलेरो ने एक व्यक्ति को जबरदस्त ठोकर मार दी. इस दुर्घटना में उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गई. मृतक की पहचीन अपहर गांव के दशरथ मांझी का पुत्र रुदल मांझी के रूप में हुई है. सूचना मिलते ही अमनौर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया.

बोलेरो ने कुचला
घटना के संबंध में बताया जाता है कि घर बाढ़ के पानी में डूब जाने के कारण रुदल मांझी सड़क के किनारे बैठा था. तभी तेज रफ्तार में भेल्दी की तरफ से आ रही बोलेरो उसे कुचलते हुए फरार हो गई. इस हादसे में घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. घटना के बाद उसके परिवार में कोहराम मच गया. सभी का रो-रोकर बुरा हाल है.

इधर, मृतक के परिजनों को तत्काल कोई सरकारी सहायता नहीं मिलने से नाराज स्थानीय ग्रामीणों ने रविवार की सुबह उक्त सड़क मार्ग को बांस बल्ला लगाकर घंटों जाम कर दिया. सूचना मिलने के बाद राजद जिलाध्यक्ष सुनील राय मौके पर पहुंचे. साथ ही मृतक के परिजनों से मिलकर ढा़ढ़स बढाते हुए शोक संवेदना व्यक्त किया.

सरकारी राहत कराई गई मुहैया
वहीं, राजद जिलाध्यक्ष सुनील राय ने सीओ को फोन कर मृतक के परिजनों को तत्काल सरकारी राहत मुहैया कराने की बात कही. जिसके बाद अमनौर बीडीओ विभू विवेक , सीओ सुशील कुमार व मुखिया पति विजय मांझी भी मौके पर पहुंचे. साथ ही तत्काल 20 हजार रुपये मृतक की पत्नी को दिया गया और आगे भी मदद का भरोसा दिलाया गया. तब जाकर लोगों ने जाम हटाया. इस मामले में मृतक की पत्नी ने अज्ञात बोलेरो चालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.