ETV Bharat / state

Chapra News: करंट लगने से गाय के साथ गोपालक की मौत, परिजनों ने लगाया बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप - छपरा न्यूज

छपरा में करंट लगने से शख्स की मौत हो गई है. परिजनों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है. शख्स घर पास अपने गाय को चराने के लिए निकला था. जहां करंट लगने की वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 30, 2023, 1:34 PM IST

छपरा: बिहार के छपरा में बिजली विभाग की लापरवाही की वजह से एक शख्स की मौत हो गई है. शहर के मोहन नगर में करंट लगने से गाय के साथ गोपालक की भी जान चली गई. इसे लेकर आक्रोशित लोगों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मोहन नगर मोहल्ले में बिजली के पोल में पानी की वजह से करंट आ रहा था, इसी दौरान गाय लेकर आ रहे अजीत कुमार राय की गाय पोल के चपेट में आ गई.

पढ़ें- Gopalganj News: गोपालगंज में मोहर्रम जुलूस में दौड़ा करंट, हाईटेंशन तार की चपेट में आए कई लोग

गाय को बचाने में गई शख्स की जान: गाय को अपनी आंखों के सामने करंट लगता देख गोपालक अजीत उसे बचाने गया. बिजली के पोल में करंट की वजह से वो भी इसका शिकार हो गया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने बिजली विभाग के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि कई बार शिकायत करने के बाद भी बिजली विभाग इस मामले में गंभीर नहीं थी. इस बिजली के पोल को नहीं बदले जाने के कारण यह हादसा हुआ है.

बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप: बारिश की वजह से स्कूल में बिजली आने की शिकायत कई बार शहर के लोगों ने विद्युत अधिकारियों से की थी. हालांकि बिजली विभाग के अधिकारियों ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया. लोगों का कहना है कि अधिकारियों की लापरवाही के कारण यह घटना घटी है. वहीं हादसे के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

"यह बिजली विभाग की लापरवाही है. इससे पहले भी दो लोगों की बिजली के पोल की चपेट में आने से मौत हो चुकी है. आज सुबह अजीत अपनी गाय को लेकर जा रहा था उसी दौरान गाय पोल की चपेट में आ गई. उसे बचाने के क्रम में अजीत की भी जान चली गई."-परिजन

छपरा: बिहार के छपरा में बिजली विभाग की लापरवाही की वजह से एक शख्स की मौत हो गई है. शहर के मोहन नगर में करंट लगने से गाय के साथ गोपालक की भी जान चली गई. इसे लेकर आक्रोशित लोगों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मोहन नगर मोहल्ले में बिजली के पोल में पानी की वजह से करंट आ रहा था, इसी दौरान गाय लेकर आ रहे अजीत कुमार राय की गाय पोल के चपेट में आ गई.

पढ़ें- Gopalganj News: गोपालगंज में मोहर्रम जुलूस में दौड़ा करंट, हाईटेंशन तार की चपेट में आए कई लोग

गाय को बचाने में गई शख्स की जान: गाय को अपनी आंखों के सामने करंट लगता देख गोपालक अजीत उसे बचाने गया. बिजली के पोल में करंट की वजह से वो भी इसका शिकार हो गया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने बिजली विभाग के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि कई बार शिकायत करने के बाद भी बिजली विभाग इस मामले में गंभीर नहीं थी. इस बिजली के पोल को नहीं बदले जाने के कारण यह हादसा हुआ है.

बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप: बारिश की वजह से स्कूल में बिजली आने की शिकायत कई बार शहर के लोगों ने विद्युत अधिकारियों से की थी. हालांकि बिजली विभाग के अधिकारियों ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया. लोगों का कहना है कि अधिकारियों की लापरवाही के कारण यह घटना घटी है. वहीं हादसे के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

"यह बिजली विभाग की लापरवाही है. इससे पहले भी दो लोगों की बिजली के पोल की चपेट में आने से मौत हो चुकी है. आज सुबह अजीत अपनी गाय को लेकर जा रहा था उसी दौरान गाय पोल की चपेट में आ गई. उसे बचाने के क्रम में अजीत की भी जान चली गई."-परिजन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.