ETV Bharat / state

छपरा: शिक्षक निर्वाचन चुनाव के लिए महागठबंधन ने केदार पांडेय को दिया सपोर्ट - केदार पांडेय को महागठबंधन का समर्थन

छपरा में शिक्षक निर्वाचन चुनाव के लिए महागठबंधन ने केदार पांडेय को समर्थन दिया है. केदार पांडेय लगातार तीन बार से सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से विधान परिषद के सदस्य रहे हैं.

chapra
केदार पांडेय
author img

By

Published : Oct 19, 2020, 8:26 PM IST

छपरा: बिहार विधान परिषद के शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के होने वाले चुनाव के लिए उम्मीदवारों ने जगह-जगह जनसमर्थन जुटाने के लिए अब अपना प्रयास तेज कर दिया है. 22 अक्टूबर को होने वाले शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव के लिए लगातार प्रत्याशी अपना-चुनाव प्रचार कर रहे हैं.

केदार पांडे को समर्थन
इसी क्रम में राजद गठबंधन, जिसमें कांग्रेस, राजद और वाम दल शामिल हैं, ने कहा कि सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से वे सभी मिलकर शिक्षक नेता केदार पांडे को अपना समर्थन देते हैं. उन्होंने लोगों से अपील की कि एक नंबर वरीयता का मत देकर केदार पांडे को विजय बनावे.

विधान परिषद के सदस्य
राजद, कांग्रेस और वामदलों के नेताओं ने एक संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि केदार पांडे ही हमारे नेता हैं. सभी लोगों से आग्रह है कि वह केदार पांडे को प्रथम वरीयता का मत देकर विजय बनावें. राजद गठबंधन के वह अधिकृत प्रत्याशी हैं. केदार पांडेय लगातार तीन बार से सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से विधान परिषद के सदस्य रहे हैं और चौथी बार भी वे सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं.

निर्दलीय लड़ रहे चुनाव
महागठबंधन के सपोर्ट से उनकी स्थिति एक बार फिर से मजबूत हो गई है. हालांकि यहां से कई अन्य उम्मीदवार भी राजद गठबंधन के सपोर्ट से विधान परिषद में जाने के लिए पूरी तैयारी कर चुके थे. उनकी यह तैयारी धरी की धरी रह गई और वह निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं.

गठबंधन के प्रत्याशियों के बीच मुकाबला
विधानसभा में राजद, कांग्रेस और वामदलों का गठबंधन है. इस कारण विधान परिषद चुनाव में भी राजद गठबंधन ने केदार पांडे का समर्थन किया है. इस प्रकार बिहार में राजद गठबंधन और राजग गठबंधन के प्रत्याशियों के बीच ही मुख्य मुकाबला है. राजद गठबंधन से केदार पांडेय और राजग गठबंधन से चंद्रमा सिंह आमने-सामने हैं.

वहीं इस शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के होने वाले चुनाव में कुल 12 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. 22 अक्टूबर को इनका चुनाव है और 12 नवंबर को परिणाम घोषित होगा.


छपरा: बिहार विधान परिषद के शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के होने वाले चुनाव के लिए उम्मीदवारों ने जगह-जगह जनसमर्थन जुटाने के लिए अब अपना प्रयास तेज कर दिया है. 22 अक्टूबर को होने वाले शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव के लिए लगातार प्रत्याशी अपना-चुनाव प्रचार कर रहे हैं.

केदार पांडे को समर्थन
इसी क्रम में राजद गठबंधन, जिसमें कांग्रेस, राजद और वाम दल शामिल हैं, ने कहा कि सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से वे सभी मिलकर शिक्षक नेता केदार पांडे को अपना समर्थन देते हैं. उन्होंने लोगों से अपील की कि एक नंबर वरीयता का मत देकर केदार पांडे को विजय बनावे.

विधान परिषद के सदस्य
राजद, कांग्रेस और वामदलों के नेताओं ने एक संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि केदार पांडे ही हमारे नेता हैं. सभी लोगों से आग्रह है कि वह केदार पांडे को प्रथम वरीयता का मत देकर विजय बनावें. राजद गठबंधन के वह अधिकृत प्रत्याशी हैं. केदार पांडेय लगातार तीन बार से सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से विधान परिषद के सदस्य रहे हैं और चौथी बार भी वे सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं.

निर्दलीय लड़ रहे चुनाव
महागठबंधन के सपोर्ट से उनकी स्थिति एक बार फिर से मजबूत हो गई है. हालांकि यहां से कई अन्य उम्मीदवार भी राजद गठबंधन के सपोर्ट से विधान परिषद में जाने के लिए पूरी तैयारी कर चुके थे. उनकी यह तैयारी धरी की धरी रह गई और वह निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं.

गठबंधन के प्रत्याशियों के बीच मुकाबला
विधानसभा में राजद, कांग्रेस और वामदलों का गठबंधन है. इस कारण विधान परिषद चुनाव में भी राजद गठबंधन ने केदार पांडे का समर्थन किया है. इस प्रकार बिहार में राजद गठबंधन और राजग गठबंधन के प्रत्याशियों के बीच ही मुख्य मुकाबला है. राजद गठबंधन से केदार पांडेय और राजग गठबंधन से चंद्रमा सिंह आमने-सामने हैं.

वहीं इस शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के होने वाले चुनाव में कुल 12 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. 22 अक्टूबर को इनका चुनाव है और 12 नवंबर को परिणाम घोषित होगा.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.