छपरा: जिले में प्रशासन की सख्ती के बाद भी लॉक डाउन बेअसर साबित हो रहा है. लोग सामाजिक डिस्टेंस की खुल कर अवहेलना कर रहे हैं. वहीं, शहर की सब्जी मंडी में लगातार भीड़भाड़ का माहौल बना हुआ है. लोग इस वायरस के खतरे से अनजान बने हुए हैं.
24 घंटे रहने की सुविधा
डीएम के साथ पुलिस-प्रशासन लगातार सड़क पर गश्ती कर रही है. वहीं मजदूर, गरीब लोग और बेसहारा लोगों के लिए जिले के इंजीनियरिंग कॉलेज में एक सेन्टर बनाया गया है. जिसमें 24 घंटे रहने और फ्री में लोगों को खाना उप्लब्ध कराया जा रहा है. वहीं, शुक्रवार से जिला प्रशासन ने निर्णय लिया है कि अब सभी दुकानें सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक ही खुलेगी.
ये भी पढ़े: Lockdown की वजह से गया में फंसा इंदौर से आया पिंडदानियों का ग्रुप, सरकार से लगाई मदद की गुहार
मोटरसाइकिल सवार पर जुर्माना
शुक्रवार को जिला प्रशासन ने काफी सख्ती बरतते हुए नगरपालिका चौक पर बिना काम के घूमने वालों पर जमकर लाठियां बरसाई. साथ ही अनावश्यक घुमने वाले मोटरसाइकिल सवार पर जुर्माना भी लगाया गया.