सारणः सोनपुर थाना क्षेत्र के भरपुरा के हरिजन बस्ती में आबकारी विभाग छपरा (Excise Department Chapra) की टीम ने सोमवार को छापेमारी के दौरान दो शराब कारोबारी को पकड़ा था. जिसके बाद उनकी बेरहमी से पिटाई की और छपरा ले गई. जहां इलाज के दौरान एक युवक की बुधवार मौत (Liquor businessman died after police beating in saran) को हो गई. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने कहा कि शराब बेचना कोई बड़ा अपराध नहीं है, जिस तरह से युवक को बेरहमी से पीटा गया, ऐसा लग रहा था कि वह बहुत बड़ा हत्यारा हो. परिजनों ने इस मामले में न्याय की मांग की है.
ये भी पढ़ें: गाड़ी में युवा JDU उपाध्यक्ष का फर्जी बोर्ड लगाकर पटना में शराब की तस्करी, दो गिरफ्तार
अस्पताल में पड़ा था युवक का शवः बाताया जाता है कि मृतक कन्हाई पासवान उम्र 30 साल पिता जम्मू पासवान घर भरपुरा थाना सोनपुर, सारण जिला का निवासी था. जबकि दूसरा टुनटुन पासवान पिता स्व जुगुल पासवान भरपुरा थाना सोनपुर का रहने वाला है. परिजनों ने बताया कि छपरा से बुधवार की रात 9:00 बजे फोन आया कि आपके लड़का का तबीयत काफी खराब है. इसके बाद गांव के चार पांच युवक छपरा सदर अस्पताल पहुंचे, जहां कन्हाई पासवान का शव पड़ा हुआ था.
ये भी पढ़ें- पटना पुलिस ड्रोन के सहारे शराब तस्करों पर कसेगी नकेल, धंधेबाजों में मचा हड़कंप
परिवार में मचा कोहरामः वहीं, युवक की मौत की खबर के सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया. परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक के छोटे-छोटे बच्चे हैं. वह बहुत ही गरीब परिवार के हैं और जिसकी वजह से वह शराब लाकर बेचता था और अपना परिवार का भरण पोषण कर रहा था. इधर अभी तक शव का पोस्टमॉर्टम नहीं हो सका है.
पिटाई के कारण मौत का आरोपः ग्रामीणों ने बताया कि पुलिस ने सोमवार के दिन कन्हाई पासवान को पकड़ने के दौरान बड़ी बेरहमी से पीटते हुए गाड़ी में बैठा कर सारण ले गई थी. पुलिस के डर के कारण उसके परिजन इसका विरोध भी नहीं कर सके. आक्रोशित ग्रामीणों ने कहा कि शराब बेचना कोई बड़ा अपराध नहीं है, जो इतना बेरहमी से पीटा जाए. स्थानीय लोगों का आरोप है कि इस व्यक्ति की मौत पिटाई के कारण हुई है. वहीं, पुलिस अधिकारी इस मामले में कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP