ETV Bharat / state

शराब पीने से रोका तो दूल्हा संग वापस लौट गई यूपी से आई बारात

शादी के दौरान यूपी से आई बाराती अपने साथ लाई शराब पीते हुए हुड़दंग मचाने लगे. इसी बीच लड़की वालों ने शराब पीने से रोका तो वे मारपीट पर भी उतर आए.

author img

By

Published : Jun 6, 2019, 3:08 PM IST

विदा नहीं हुई दुल्हन

छपराः यहां रिविलगंज के पास खुर्द बंगरा गांव में मंगलवार शाम आई बारात बिन दुल्हन लिए ही लौट गई. वजह थी बारातियों को शराब पीने से रोकना. शराब पीकर हुड़दंग मचा रहे बारातियों को रोका गया तो वे भड़क उठे और दुल्हन लिए बिना ही वापस लौट गए.

chhapra
शादी का कार्ड

यूपी के बलिया जिले के गोपाल नगर मुहल्ला निवासी श्रीराम प्रसाद के पुत्र देव कुमार की शादी सारण जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र के दारोगा महतो की पुत्री के साथ 3 जून को होनी थी. शादी के दौरान यूपी से आई बाराती अपने साथ लाई शराब की बोतलें खोल शराब पीते हुए हुड़दंग मचाने लगे. इसी बीच लड़की वालों ने शराब पीने से रोका तो वे मारपीट पर भी उतर आए.

chhapra
पथराई दादी की आंखे

दुल्हन बिना लौटा दूल्हा
जब बारातियों को रोके जाने की सूचना मंडप में बैठे दूल्हे तक पहुंची तो वह भड़क उठा और शादी बीच में ही छोड़ दी. जैसे तैसे घरवालों ने लड़की की मांग में सिंदूर भी भरवा दिया लेकिन दूल्हा लड़की को लिए बिना ही वापस चला गया. इसके बाद अभी तक भी ससुराल वाले दुल्हन को विदा कराने नहीं आए. साथ ही लड़के ने फोन पर ये भी कह दिया कि वे उसे लेने नहीं आएंगे.

दुल्हन को विदा कराने नहीं आए ससुराल वाले

लड़के वालों ने थाने में दर्ज कराया मामला
पूर्ण शराबबंदी के बाद शराब पीकर शादी में हंगामा करने के बाद भी लड़के वालों ने थाने में मारपीट का मामला दर्ज करा दिया. हालांकि इस मामले में अभी तक स्थानीय स्तर पर कोई सामाजिक कार्यकर्ता या जनप्रतिनिधि अपने स्तर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया है. लड़की की मां के मुताबिक 10 जून को पंचायती करने का आश्वासन मिला हुआ है.

बहरहाल शादी के मंडप के बीच दूल्हे के छोड़ जाने के बाद अब पीड़िता सुरसती की आंखें अपने पति के आने का इंतजार कर रही हैं. इस पूरी घटना से परिवार सदमे में है.

छपराः यहां रिविलगंज के पास खुर्द बंगरा गांव में मंगलवार शाम आई बारात बिन दुल्हन लिए ही लौट गई. वजह थी बारातियों को शराब पीने से रोकना. शराब पीकर हुड़दंग मचा रहे बारातियों को रोका गया तो वे भड़क उठे और दुल्हन लिए बिना ही वापस लौट गए.

chhapra
शादी का कार्ड

यूपी के बलिया जिले के गोपाल नगर मुहल्ला निवासी श्रीराम प्रसाद के पुत्र देव कुमार की शादी सारण जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र के दारोगा महतो की पुत्री के साथ 3 जून को होनी थी. शादी के दौरान यूपी से आई बाराती अपने साथ लाई शराब की बोतलें खोल शराब पीते हुए हुड़दंग मचाने लगे. इसी बीच लड़की वालों ने शराब पीने से रोका तो वे मारपीट पर भी उतर आए.

chhapra
पथराई दादी की आंखे

दुल्हन बिना लौटा दूल्हा
जब बारातियों को रोके जाने की सूचना मंडप में बैठे दूल्हे तक पहुंची तो वह भड़क उठा और शादी बीच में ही छोड़ दी. जैसे तैसे घरवालों ने लड़की की मांग में सिंदूर भी भरवा दिया लेकिन दूल्हा लड़की को लिए बिना ही वापस चला गया. इसके बाद अभी तक भी ससुराल वाले दुल्हन को विदा कराने नहीं आए. साथ ही लड़के ने फोन पर ये भी कह दिया कि वे उसे लेने नहीं आएंगे.

दुल्हन को विदा कराने नहीं आए ससुराल वाले

लड़के वालों ने थाने में दर्ज कराया मामला
पूर्ण शराबबंदी के बाद शराब पीकर शादी में हंगामा करने के बाद भी लड़के वालों ने थाने में मारपीट का मामला दर्ज करा दिया. हालांकि इस मामले में अभी तक स्थानीय स्तर पर कोई सामाजिक कार्यकर्ता या जनप्रतिनिधि अपने स्तर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया है. लड़की की मां के मुताबिक 10 जून को पंचायती करने का आश्वासन मिला हुआ है.

बहरहाल शादी के मंडप के बीच दूल्हे के छोड़ जाने के बाद अब पीड़िता सुरसती की आंखें अपने पति के आने का इंतजार कर रही हैं. इस पूरी घटना से परिवार सदमे में है.

Intro:MOJO KIT NUMBER:-577
SLUG:-SHARAB PINE SE ROKA TO DULHAN CHHOD BHAGE BARATI
ETV BHARAT NEWS DESK
F.M:-DHARMENDRA KUMAR RASTOGI/SARAN/BIHAR

Anchor:-बिहार में शराबबंदी पर पूर्णतः रोक हैं इसके बावजूद यूपी वाले बिहार में शराब को अपने साथ लाते है और जमकर पीते हैं इतना ही नही बल्कि अगर कोई शराब पीने से रोकता हैं तो फिर मारपीट करते हैं.

यूपी के बलिया जिलान्तर्गत सुरेमनपुर के नज़दीक गोपाल नगर मुहल्ले से सारण जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बंगरा खुर्द गांव बारात आई हुई थी और साथ में मस्ती करने के लिए अपने साथ अंग्रेजी शराब व बियर की सैकड़ो बोतलें साथ लाये हुए थे.


Body:बलिया जिले के गोपाल नगर मुहल्ला निवासी श्रीराम प्रसाद के पुत्र देव कुमार की शादी सारण जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र के दारोगा महतो की पुत्री सुरसती की शादी विगत तीन जून को हिन्दू रीति रिवाजों के अनुसार द्वार होने वाली थी लेकिन इसी बीच नाच के दौरान यूपी से आये बारातियों ने अपने साथ लाये शराब व बियर की बोतलें को खोल पीने के बाद हंगामा करने लगे इसी बीच लड़की के गांव वाले के साथ घर वालों ने शराब पीने से मना किये तो मारपीट करने लगे और इसकी सूचना मंडप में बैठे लड़के के पास पहुंचा दी गई फिर क्या था लड़के ने लड़की से शादी करने से इंकार कर दिया.

हालांकि बहुत ज्यादा मान मनौवल व किसी तरह से लड़की पक्ष वालो ने लड़के से जबरन दुल्हन की मांग में सिंदूर डलवा दिए लेकिन लड़का लड़की को साथ लेकर जाने को तैयार हुआ ही नही.

इंकार करने के बाद दूल्हे व बाराती वगैर दुल्हन को विदा कराये वापस गोपाल नगर चले गए हालांकि गांव वाले बहुत ज्यादा मान मनौवल भी किये लेकिन लड़के वाले ने एक न सुनी और वापस चले गए.

इतना ही नही लड़के वालों ने स्थानीय थाने में मारपीट का मामला दर्ज कर दिया है वही लड़की से फोन पर बात करते हुए लड़के ने कहा है कि तुमको अब वही रहना है यहां आने की कोई जरूरत नही है.

byte:-सुरसती कुमारी, नवविवाहित
लड़की की माँ


Conclusion:वही इस मामले में अभी तक स्थानीय स्तर पर कोई सामाजिक कार्यकर्ता या जनप्रतिनिधि अपने स्तर से कोई ठोस कदम नही उठाये है जिससे लड़की अपने ससुराल गोपालनगर चली जाए.
हालांकि लड़की की माँ की माने तो किसी दूसरे के माध्यम से मध्यस्थता हुई हैं और 10 जून को पंचायती करने का आश्वासन मिला हुआ है.शराब पीने की घटनाएं लगातार आती रहती हैं लेकिन इस तरह के मामलें अपने आप में अनोखा हैं जिसकी चर्चा काफ़ी हैं.

हर माँ बाप का एक ही सपना होता हैं कि बेटी के हाथ पीले हो जाये और अपने घर चली जाए जहां अपने पति, सास व श्वसुर का देख भाल करें लेकिन जब इस तरह के मामलें सामने आते हैं तो माँ पिता या परिजनों पर क्या गुजरता होगा.

नवविवाहिता सुरसती की आंखे अपने पति का इंतजार कर रही हैं तो वही उसकी बूढ़ी दादी की आंखे रोते-रोते पथरा गई हैं और आंसू रुकने का नाम नही ले रही हैं.

अब देखना यह होगा कि आगामी 10 जून को होने वाली पंचायती में क्या होता हैं लड़के वाले अपने नई नवेली दुल्हन हो ले जाते है या नही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.