ETV Bharat / state

सारण में दूसरे चरण के नामांकन की प्रक्रिया शुरू होते ही क्षेत्र में सक्रिय हुए नेता

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के उम्मीदवारों के बाद अब निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी सारण जिले में विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन की तैयारी शुरू कर दी है.

Saran
सारण में दूसरे चरण के नामांकन की प्रक्रिया शुरू होते ही क्षेत्र में सक्रिय हुए नेता
author img

By

Published : Oct 10, 2020, 10:52 AM IST

सारण: तरैया विधानसभा क्षेत्र से राजद का टिकट प्राप्त करते ही सिपाही लाल महतो ने पहले दिन से ही सक्रिय होकर क्षेत्र की तीनों प्रखंडों का भ्रमण किया है. भ्रमण के दौरान सिपाही लाल महतो का तरैया, इसुआपुर के रास्ते में जगह-जगह पर दर्जनों कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं और अंग वस्त्र से सम्मानित किया हैं.

राजद से टिकट मिलते ही क्षेत्र में जनता के बीच पहुंच सिपाही लाल महतो

तरैया विधानसभा क्षेत्र के बनते बिगड़ते समीकरण के बीच अचानक ही राजद के प्रत्याशी घोषित हुए महतो ने पचरौर, फुटानी बाजार सहित सभी चौक चौराहों पर रुकते हुए तरैया बाजार पहुंचे, जहां तरैया मसरख मोड़ पर उपस्थित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. वही, गंडार गांव में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री महतो ने कहा कि तरैया विधानसभा क्षेत्र को सारण जिले का नंबर वन विधानसभा क्षेत्र बनाना मेरा लक्ष्य होगा.

लोगों से राजद को वोट देने की अपील

उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव को बिहार का मुख्यमंत्री बनाने के लिए यह आवश्यक है कि आप लोग अधिक से अधिक संख्या में लालटेन छाप का बटन दबाएं और मुझे एक बार सेवा का मौका दें. वहीं, तरैया के वर्तमान विधायक और राजद नेता मुद्रिका प्रसाद यादव को टिकट नही मिलने से उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है.

छपरा से आधा दर्जन निर्दलीय प्रत्याशियों ने की चुनाव लड़ने की घोषणा

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के उम्मीदवारों के बाद अब निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन की तैयारी शुरू कर दी है इसमें छपरा की प्रसिद्ध महिला चिकित्सक डॉ विजय रानी, समाजसेवी धर्मेंद्र सिंह, झरीमन राय, और उमेश्वर सिंह उर्फ मुनि जी सरीखे लोग निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे. इसके साथ ही कई अन्य प्रत्याशी भी चुनाव लड़ने के लिए अपना मन बनाए हुए हैं. नामांकन के पहले दिन विधानसभा क्षेत्र से एकमात्र निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में लालू प्रसाद यादव ने अपना पर्चा दाखिल किया.

छपरा का करेंगे कायाकल्प- निर्दलीय प्रत्याशी धर्मेंद्र सिंह

वहीं, एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से समाजसेवी धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि उनकी परिकल्पना स्वच्छ छपरा स्वस्थ छपरा बनाने की है अगर वे जीतते हैं तो छपरा का कायाकल्प करेंगे और सुंदर छपरा बनाएंगे. इसके साथ ही युवाओं को रोजगार दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान उन्होंने हर संभव सहायता प्रवासियों के लिए कि है चाहे वह कहीं के भी हो सबको खाना-पानी से लेकर उनको उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए उन्होंने और उनके साथ की युवा टीम ने काफी मेहनत की है और वे 14 तारीख को निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल करेंगे.

सारण: तरैया विधानसभा क्षेत्र से राजद का टिकट प्राप्त करते ही सिपाही लाल महतो ने पहले दिन से ही सक्रिय होकर क्षेत्र की तीनों प्रखंडों का भ्रमण किया है. भ्रमण के दौरान सिपाही लाल महतो का तरैया, इसुआपुर के रास्ते में जगह-जगह पर दर्जनों कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं और अंग वस्त्र से सम्मानित किया हैं.

राजद से टिकट मिलते ही क्षेत्र में जनता के बीच पहुंच सिपाही लाल महतो

तरैया विधानसभा क्षेत्र के बनते बिगड़ते समीकरण के बीच अचानक ही राजद के प्रत्याशी घोषित हुए महतो ने पचरौर, फुटानी बाजार सहित सभी चौक चौराहों पर रुकते हुए तरैया बाजार पहुंचे, जहां तरैया मसरख मोड़ पर उपस्थित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. वही, गंडार गांव में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री महतो ने कहा कि तरैया विधानसभा क्षेत्र को सारण जिले का नंबर वन विधानसभा क्षेत्र बनाना मेरा लक्ष्य होगा.

लोगों से राजद को वोट देने की अपील

उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव को बिहार का मुख्यमंत्री बनाने के लिए यह आवश्यक है कि आप लोग अधिक से अधिक संख्या में लालटेन छाप का बटन दबाएं और मुझे एक बार सेवा का मौका दें. वहीं, तरैया के वर्तमान विधायक और राजद नेता मुद्रिका प्रसाद यादव को टिकट नही मिलने से उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है.

छपरा से आधा दर्जन निर्दलीय प्रत्याशियों ने की चुनाव लड़ने की घोषणा

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के उम्मीदवारों के बाद अब निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन की तैयारी शुरू कर दी है इसमें छपरा की प्रसिद्ध महिला चिकित्सक डॉ विजय रानी, समाजसेवी धर्मेंद्र सिंह, झरीमन राय, और उमेश्वर सिंह उर्फ मुनि जी सरीखे लोग निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे. इसके साथ ही कई अन्य प्रत्याशी भी चुनाव लड़ने के लिए अपना मन बनाए हुए हैं. नामांकन के पहले दिन विधानसभा क्षेत्र से एकमात्र निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में लालू प्रसाद यादव ने अपना पर्चा दाखिल किया.

छपरा का करेंगे कायाकल्प- निर्दलीय प्रत्याशी धर्मेंद्र सिंह

वहीं, एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से समाजसेवी धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि उनकी परिकल्पना स्वच्छ छपरा स्वस्थ छपरा बनाने की है अगर वे जीतते हैं तो छपरा का कायाकल्प करेंगे और सुंदर छपरा बनाएंगे. इसके साथ ही युवाओं को रोजगार दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान उन्होंने हर संभव सहायता प्रवासियों के लिए कि है चाहे वह कहीं के भी हो सबको खाना-पानी से लेकर उनको उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए उन्होंने और उनके साथ की युवा टीम ने काफी मेहनत की है और वे 14 तारीख को निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.