ETV Bharat / state

11 हजार वोल्ट के तार की चपेट में आने से मजदूर की मौत, एक घायल - गरखा थाना क्षेत्र

सारण के गरखा थाना क्षेत्र के साधपुर में सोमवार की शाम राज मिस्त्री का काम कर रहे मजदूर की 11 हजार वोल्ट वाले हाई टेंशन तार की चपेट में आने से मौत हो गई. दूसरा मजदूर सिकंदर राय बचाने के क्रम में घायल हो गया.

saran
सारण
author img

By

Published : Feb 22, 2021, 10:40 PM IST

सारण: जिले के गरखा थाना क्षेत्र के साधपुर में सोमवार की शाम राज मिस्त्री का काम कर रहे मजदूर की 11 हजार वोल्ट वाले हाई टेंशन तार की चपेट में आने से मौत हो गई. दूसरा मजदूर सिकंदर राय बचाने के क्रम में घायल हो गया. उसे ग्रामीणों की मदद से इलाज के लिए गरखा सीएचसी लाया गया. उसका इलाज चल रहा है. मृतक की पहचान पिंटू यादव के रूप में हुई है.

यह भी पढ़ें- सारण: चोरी की 8 बाइक के साथ वाहन चोर गिरफ्तार

ग्रामीणों के अनुसार पिंटू अपने गांव के समीप ही पनहेरिया टोला में राज मिस्त्री का काम कर रहा था. घर के ऊपर ग्यारह हजार वोल्ट का हाई टेंशन तार था. काम के दौरान वह बिजली के तार के संपर्क में आ गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम
घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने पहाड़पुर-तेताड़पुर रोड जाम कर दिया. इसकी सूचना पाकर गरखा अंचलाधिकारी और पुलिस बल के जवान पहुंचे और समझा-बुझाकर जाम हटवाया. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया.

वहीं, इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में बिजली विभाग के प्रति रोष है. वे मृतक के परिजनों को मुआवजा दिए जाने की मांग कर रहे हैं. मृतक अपने घर में एकमात्र कमाने वाला शख्स था. वह राज मिस्त्री का काम कर घर चलाता था.

सारण: जिले के गरखा थाना क्षेत्र के साधपुर में सोमवार की शाम राज मिस्त्री का काम कर रहे मजदूर की 11 हजार वोल्ट वाले हाई टेंशन तार की चपेट में आने से मौत हो गई. दूसरा मजदूर सिकंदर राय बचाने के क्रम में घायल हो गया. उसे ग्रामीणों की मदद से इलाज के लिए गरखा सीएचसी लाया गया. उसका इलाज चल रहा है. मृतक की पहचान पिंटू यादव के रूप में हुई है.

यह भी पढ़ें- सारण: चोरी की 8 बाइक के साथ वाहन चोर गिरफ्तार

ग्रामीणों के अनुसार पिंटू अपने गांव के समीप ही पनहेरिया टोला में राज मिस्त्री का काम कर रहा था. घर के ऊपर ग्यारह हजार वोल्ट का हाई टेंशन तार था. काम के दौरान वह बिजली के तार के संपर्क में आ गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम
घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने पहाड़पुर-तेताड़पुर रोड जाम कर दिया. इसकी सूचना पाकर गरखा अंचलाधिकारी और पुलिस बल के जवान पहुंचे और समझा-बुझाकर जाम हटवाया. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया.

वहीं, इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में बिजली विभाग के प्रति रोष है. वे मृतक के परिजनों को मुआवजा दिए जाने की मांग कर रहे हैं. मृतक अपने घर में एकमात्र कमाने वाला शख्स था. वह राज मिस्त्री का काम कर घर चलाता था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.