सारणः जिले में शनिवार को स्थानीय हवाई अड्डा मैदान में कन्हैया की एक जनसभा का आयोजन किया गया. इस दौरान कन्हैया को देखने और सुनने वाले की काफी भीड़ थी. कन्हैया की सभा छपरा में सुबह 11 बजे आयोजित की गई थी, लेकिन वो अपने कार्यक्रम में देर से पहुंचे. इस दौरान मंच पर आरजेडी और वाम दल के नेताओं ने सभा को संबोधित किया.
सभा का आयोजन
वहीं, छपरा के हवाई अड्डा मैदान पर पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया. वहीं, कन्हैया के काफिले के ऊपर छपरा के कोपा थाना क्षेत्र में पथराव की भी घटना हुई, जिसमें उनके काफिले की कई गाड़ियों के शीशे टूट गए. इस दौरान एक व्यक्ति का हाथ भी टूट गया, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.
आरजेडी और वामदल के नेताओं ने किया संबोधित
वहीं, इस घटना की निंदा करते हुए स्थानीय लोगों ने कहा कि कन्हैया की लोकप्रियता से सरकार घबरा गई है और उसके ऊपर हमले करवा रही है. छपरा में सभा स्थल पर सुरक्षा की काफी सख्त व्यवस्था थी.