नई दिल्ली: अगर आप अपने आधार कार्ड पर अपनी फोटो, पता या अन्य जानकारी अपडेट करना चाहते हैं, तो आप इसे अभी भी मुफ्त में कर सकते हैं. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने मुफ्त आधार अपडेट की समयसीमा 14 दिसंबर तक बढ़ा दी है. My Aadhaar पोर्टल पर जाकर इस अवसर का लाभ उठा सकते है. यह ऑफर खास तौर पर तब फायदेमंद है जब आपका आधार 10 साल पुराना हो और अभी तक अपडेट न हुआ हो.
कौन-कौन सी जानकारियां अपडेट की जा सकती हैं?
- फोटो
- पता
- नाम
- लिंग
- जन्म तिथि
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
अपने आधार को अपडेट करने के लिए आपको राशन कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट या पते के प्रमाण जैसे दस्तावेजों की जरूरत पड़ सकती है.
UIDAI ने घोषणा की है कि व्यक्ति अपने आधार डिटेल्स- जैसे नाम, पता या जन्मतिथि- को 14 दिसंबर, 2024 तक मुफ्त अपडेट कर सकते हैं. यह प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है, जिससे यूजर अपने घर बैठे ही अपनी जानकारी अपडेट कर सकते हैं.
ऑनलाइन अपडेट करने के स्टेप
आधार कार्ड को ऑनलाइन मुफ्त अपडेट करने के लिए इन चरणों का पालन करें.
- UIDAI की वेबसाइट पर जाएं- myaadhaar.uidai.gov.in पर पोर्टल पर जाएं.
- अपडेट सेक्शन पर जाएं- मेरा आधार के अंतर्गत, अपना आधार अपडेट करें चुनें.
- अपडेट पेज पर पहुंचें- अपडेट आधार विवरण (ऑनलाइन) पर क्लिक करें और डॉक्यूमेंट अपडेट करें चुनें.
- क्रेडेंशियल दर्ज करें- अपना आधार नंबर और कैप्चा दें, फिर ओटीपी भेजें पर क्लिक करें.
- ओटीपी के साथ लॉगिन करें- अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भेजे गए ओटीपी का यूज करें.
- अपडेट करने के लिए विवरण चुनें- अपडेट करने के लिए फील्ड चुनें, जैसे नाम या पता.
- डॉक्यूमेंट अपलोड करें- अपडेट किए गए डिटेल्स और आवश्यक डॉक्यूमेंट सबमिट करें.
- सबमिट करें- प्रक्रिया पूरी करें और ट्रैकिंग के लिए अपडेट अनुरोध संख्या (URN) को सेव करें.