पटनाः बिहार में मौसम लगातार बदल रहा है. इसका यातायात पर भी असर पड़ रहा है. धुंध और कोहरे का असर अब रेल परिचालन पर दिख रहा है. पटना जंक्शन पर आने वाली 10 दोनों ट्रेनें विलंब से चल रही है. दानापुर से हावड़ा जाने वाली ट्रेन 2 घंटे विलंबित से परिचालित की गयी. दिल्ली जाने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस भी कल 3 घंटे विलंब से पटना जंक्शन पहुंची थी.
बिहार में ठंड का असरः बुधवार की सुबह से कई दर्जन ट्रेन विलंब से परिचालित हो रही है. यही हालत हाजीपुर रेल मंडल की ट्रेन की भी बनी हुई है. कई स्पेशल ट्रेन विलंब से परिचालित की जा रही है. मौसम का असर उड़ान पर भी पड़ रहा है. हालांकि पटना एयरपोर्ट पर आने वाले विमान पर कोहरे का असर कुछ खास नहीं देखा जा रहा है. बुधवार को कोलकाता-पटना विमान समय से एयरपोर्ट पहुंचा, लेकिन मंगलवार की रात दिल्ली-पटना विमान एक घंटा लेट से लैंड कर सका.
उड़ान भी प्रभावितः एयरपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार सुबह जाने वाले विमान भी समय से उड़ान भर रहे हैं. अब देखना यह है कि आज देर शाम के बाद पटना एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी कितना रहता है, क्योंकि शाम होने के बाद कोहरे के असर के कारण विजिबिलिटी कम होने से उड़ान और लैंडिंग प्रभावित रहता है. फिलहाल ऐसी स्थिति कल देर रात तो हुई थी, लेकिन शाम में देखने को नहीं मिला था.
दर्जनों ट्रेन विलंबः कुल मिलाकर देखें तो कोहरे का असर ट्रेन परिचालन पर देखने को मिल रहा है. दानापुर रेल मंडल में दर्जनों ट्रेन घंटों बिलंव से परिचालित की जा रही है. मौसम विभाग के अनुसार 27 नवंबर को मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. कोहरा और बादल छाए रहेगा. शाम में ठंड बढ़ने की संभावना है.
यह भी पढ़ेंः सावधान! जल्द दस्तक देने वाली है शीतलहर, कई जिलों में न्यूनतम तापमान 14 से 16 डिग्री के बीच