पटना: आज बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र का तीसरा दिन है. सदन की कार्यवाही में शामिल होने के लिए महुआ से आरजेडी विधायक मुकेश रौशन अपनी आंखों पर काली पट्टी बांधकर विधानसभा पहुंचे हैं. पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि सुशासन बाबू को बिहार में कुछ दिखाई नहीं दे रहा है. न तो सीएम को घोटाला दिखाई दे रहा है और न ही बढ़ता हुआ अपराध नजर आता है.
काली पट्टी बांधकर विधानसभा पहुंचे विधायक?: मुकेश रौशन अपने हाथ में एक तख्ती लेकर विधानसभा पहुंचे हैं. जिस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की स्कैच बनी है. साथ ही उस पर एक स्लोगन भी है. जिसमें लिखा है, 'मैं सुशासन बाबू हूं, मैं अंधा हो गया हूं. मुझे कुछ नहीं दिखाई दे रहा है.'
"बिहार में भ्रष्टाचार हो रहा है लेकिन सुशासन बाबू को कुछ दिखाई नहीं दे रहा है. कानून-व्यवस्था की स्थिति ठीक नहीं है. लगातार आपराधिक घटनाएं हो रही हैं लेकिन सुशासन बाबू को कुछ दिखाई नहीं दे रहा है."- मुकेश रौशन, आरजेडी विधायक, महुआ
कौन हैं मुकेश रौशन?: आंखों पर काली पट्टी बांधकर विधानसभा पहुंचे मुकेश रौशन राष्ट्रीय जनता दल के युवा और तेजतर्रार विधायक हैं. वह वैशाली जिले की महुआ विधानसभा सीट से 2020 में चुनाव जीते हैं. उनको नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का बेहद करीबी माना जाता है.
आज भी हंगामे के आसार: विधानमंडल के शीतकालीन सत्र का आज तीसरा दिन है. जिस तरह मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शराबबंदी और 65 फीसदी आरक्षण को लेकर सत्ता पक्ष पर हमला बोला था, उससे लग रहा है कि आज भी सदन में हंगामा होगा. वक्फ संशोधन विधेयक और स्मार्ट मीटर को लेकर विपक्षी विधायकों के रुख को देखते हुए हंगामे के आसार नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें:
विधानसभा की कार्यवाही आज भी हंगामेदार होने के आसार, खेल विवि संशोधन विधेयक पेश करेगी सरकार
सत्र के दूसरे दिन भी विपक्ष का हंगामा, आरक्षण को लेकर तेजस्वी के बयान पर NDA का ऐतराज
CM नीतीश की मौजूदगी में शराबबंदी पर मंत्री से भिड़े तेजस्वी! शराब से मौत के आंकड़े पर पूछे तीखे सवाल
आरक्षण पर बिहार विधानसभा में तीखी नोकझोंक, दोनों डिप्टी सीएम से तेजस्वी यादव की खूब हुई बहस