छपरा: सीपीआई के नेता और जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार के काफिले पर पथराव हुआ है. सारण में कोपा के पास उनके काफिले पर पथराव किया गया. हालांकि, कन्हैया कुमार को चोट नहीं आई है.
दो गाड़ियां क्षतिग्रस्त
पथराव के कारण कन्हैया के काफिले में चल रही दो गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुई हैं. इसके अलावा घटना में कुछ लोगों को गंभीर चोटें भी आई हैं. शनिवार को हवाईअड्डा में कन्हैया कुमार की जनसभा होने के कारण कन्हैया कुमार सीवान से छपरा की तरफ जा रहे थे. इसी बीच कन्हैया समर्थकों और विरोधियों के बीच झड़प हो गई.
रैली करने जा रहे थे छपरा
बता दें कि शनिवार को कन्हैया कुमार जागो-जगाओ देश बचाओ यात्रा के अंतगर्त छपरा में लोगों को संबोधित करने जा रहे थे. इसी दौरान कुछ असमाजिक तत्वों ने उनके काफिले पर हमला कर दिया है. इस घटना में कई लोग घायल हुए हैं, जब की कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त भी हुई हैं.
क्या बोले SP
सारण के पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने इस घटना की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि हमले में कन्हैया कुमार पूरी तरह सुरक्षित हैं. कन्हैया कुमार सीवान की तरफ से सरस्वती पूजा विसर्जन में जा रहे थे. इस दौरान लोगों ने कन्हैया कुमार के काफिले पर पथराव हुआ.
-
आज बापू-धाम (चम्पारण) में गांधीजी को नमन करके ग़रीब-विरोधी CAA-NRC-NPR के विरोध में एक महीने की जन-गण-मन यात्रा की शुरूआत होनी थी। समाज के सभी तबक़ों के लोग इस यात्रा में शामिल होने के लिए मौजूद हैं, लेकिन प्रशासन ने कुछ देर पहले हम सबको हिरासत में ले लिया है। pic.twitter.com/GI2ThEGSyQ
— Kanhaiya Kumar (@kanhaiyakumar) January 30, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">आज बापू-धाम (चम्पारण) में गांधीजी को नमन करके ग़रीब-विरोधी CAA-NRC-NPR के विरोध में एक महीने की जन-गण-मन यात्रा की शुरूआत होनी थी। समाज के सभी तबक़ों के लोग इस यात्रा में शामिल होने के लिए मौजूद हैं, लेकिन प्रशासन ने कुछ देर पहले हम सबको हिरासत में ले लिया है। pic.twitter.com/GI2ThEGSyQ
— Kanhaiya Kumar (@kanhaiyakumar) January 30, 2020आज बापू-धाम (चम्पारण) में गांधीजी को नमन करके ग़रीब-विरोधी CAA-NRC-NPR के विरोध में एक महीने की जन-गण-मन यात्रा की शुरूआत होनी थी। समाज के सभी तबक़ों के लोग इस यात्रा में शामिल होने के लिए मौजूद हैं, लेकिन प्रशासन ने कुछ देर पहले हम सबको हिरासत में ले लिया है। pic.twitter.com/GI2ThEGSyQ
— Kanhaiya Kumar (@kanhaiyakumar) January 30, 2020
गौरतलब है कि सीपीआई कन्हैया कुमार सीएए-एनआरसी-एनपीआर के विरोध में जन-गण-मन यात्रा की शुरूआत करने बेतिया जा रहे थे. इस दौरान पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया था. इसके बाद कन्हैया कुमार ने ट्वीट कर बताया आज बापू-धाम (चम्पारण) में गांधीजी को नमन करके ग़रीब-विरोधी सीएए-एनआरसी-एनपीआर के विरोध में एक महीने की जन-गण-मन यात्रा की शुरूआत होनी थी. समाज के सभी तबके के लोग इस यात्रा में शामिल होने के लिए मौजूद हैं, लेकिन प्रशासन ने कुछ देर पहले हम सबको हिरासत में ले लिया है. इसके विरोध में कन्हैया कुमार भितिहरवा गांधी आश्रम के बाहर धरने पर बैठ गए थे.
गोपालगंज में भी हुआ था विरोध
इससे पहले गोपालगंज में सीपीआई नेता कन्हैया कुमार के खिलाफ गो-बैक के नारे लगे थे. यही नहीं लोगों ने उनके पोस्टर पर कालिख पोतकर कई अपशब्द भी लिखे थे.