छपरा (सारण): बिहार की राजनीति में जन सुराज के संयोजक को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. आज बुधवार को सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से जन सुराज द्वारा समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार अफाक अहमद ने जीत दर्ज की है. आफाक अहमद को 11वे राउंड की समाप्ति के बाद 3055 मत मिले. उन्हें विजयी घोषित किया गया है. अफाक अहमद ने लेफ्ट के उम्मीदवार आनंद पुष्कर को शिकस्त दी है. आनंद पुष्कर जो पूर्व एमएलसी केदार पांडे के पुत्र हैं. वे अपने पिता की विरासत को नहीं बचा पाए.
इसे भी पढ़ेंः Patna High Court: अपार्टमेंट की पावर काटने पर कोर्ट नाराज, पूर्णिया DM-SDO सहित बिजली आपूर्ति अधिकारी को हाजिर होने का आदेश
आनंद पुष्कर दूसरे नंबर पर रहे: मिल रही जानकारी के मुताबिक आनंद पुष्कर आखिरी राउंड से पहले ही मतगणना स्थल छोड़ कर चले गए. वे दूसरे नंबर पर रहे. इन्हीं दोनों के बीच में कांटे की टक्कर बनी रहीं. मैदान में 12 उम्मीदवार थे. इनमें 10 उम्मीदवार मतगणना के साथ साथ इलिमेटेड होते चले गए. प्रशांत किशोर समर्थित उम्मीदवार की जीत से राजनीतिक गलियारे में हलचल है. बता दें कि सारण में केदार पांडेय के निधन से खाली हुई सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में उपचुनाव कराया गया.
कांटे की टक्कर: सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में भी कांटे की टक्कर चल रही है. महागठबंधन के उम्मीदवार वर्तमान एमएलसी बीरेंद्र नारायण यादव बढ़त बनाए हुए हैं. जबकि भाजपा उम्मीदवार महाचंद्र प्रसाद सिंह दूसरे स्थान पर हैं. इन्हीं दोनों के बीच कांटे की टक्कर चल रही है. अभी भी मतगणना जारी है. देर रात तक परिणाम आने की बात कही जा रही है. छपरा में आज सुबह 8:00 बजे से सारण स्नातक और सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की गिनती जारी है. सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से 12, सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से 9 उम्मीदवार मैदान में थे.