सारण: बिहार के छपरा के मांझी थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव में हुए संघर्ष के बाद स्थिति तानवपूर्ण है. ऐसे में जिले के डीएम ने बिहार गृह विभाग को पत्र लिखकर पूरी तरह से इंटरनेट सुविधा बंद करने का आग्रह किया था. जिसे स्वीकार कर लिया गया है. इंटरनेट सुविधा आगामी 10 फरवरी यानी 48 घंटे के लिए (Internet Service Ban In Chapra) बाधित कर दिया गया. यह फैसला क्षेत्र में फैली हिंसा को देखते हुए लिया गया है, ताकि स्थिति पर काबू कर इलाके में शांति बहाल किया जा सके.
यह भी पढ़ें: छपरा में 8 फरवरी तक सोशल मीडिया बंद, हिंसक घटना के बाद सरकार का आदेश
सोशल मीडिया पर लगाया गया था बैन: इससे पहले एहतियातन सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, ट्वीटर, वाट्स एप आदि साइट्स पर बैन लगाया था. सोशल मीडिया पर बैन लगाने का आदेश बिहार के गृह विभाग ने ही जारी किया था. सोशल मीडिया पर बीते 6 फरवरी से लेकर आज 8 फरवरी की रात 11 बजे तक रोक था. ऐसे में एक बार फिर इंटरनेट सुविधा अगले 10 तारीख तक बंद करने का आदेश जारी किया गया है. इलाके में अभी भी पुलिस कैम्प कर रही है. हालांकि, स्थिति नियंत्रण में बतायी जा रही है.
मुबारकपुर मुखिया पति पर फायरिंग: यह पूरा मामला जिले के मांझी थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव का है. जहां बीते 2 फरवरी को मुखिया पति विजयी यादव पर फायरिंग हुई थी. जिसके बाद मुखिया समर्थकों ने तीन युवकों पर आरोप लगाते हुए उनकी पिटाई पोल्ट्री फार्म में की. जिसका एक वीडियो भी सामने आया था. मुखिया समर्थकों ने इस कदर पिटाई की थी कि आरोपियों में से एक युवक की मौत हो गयी. जबकि दो युवक अस्पताल में भर्ती इलाज करा रहे हैं. इस घटना के बाद इलाके में आक्रोश फैल गया.
मृतकों के परिजनों ने मचाया बवाल: घटना के तीन दिनों के बाद 5 फरवरी को उस समय बवाल मच गया, जब मृतकों के परिजनों ने मुखिया और उसके गांव में पहुंचकर घरों में आग लगानी शुरू कर दी. इस दौरान कई घरों को आग के हवाले कर दिया गया. यहां तकर ट्रैक्टर और ट्रक सहित कई सामान को जलाकर राख कर दिया गया. इस घटना के बाद से स्थिति तनावपूर्ण हो गयी, जिसे देखते हुए धारा 144 लागू कर दिया गया है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस और फोर्स के जवान तैनात किए गए.