ETV Bharat / state

सारण में गंगा और सरयू नदी का जलस्तर बढ़ा, बाढ़ की चपेट में कई गांव - Rewilganj Block

सारण में गंगा और सरयू नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है. इससे कई गांव बाढ़ की चपेट में हैं, लेकिन प्रशासन लोगों की सुध तक लेने नहीं गया है.

सारण
author img

By

Published : Aug 24, 2019, 11:25 PM IST

सारण: पूरा उत्तर बिहार बाढ़ से प्रभावित है. जिले में भी सरयू और गंडक नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है. इससे कई इलाके बाढ़ से प्रभावित हो गये हैं. यहां के लोगों का जनजीवन बाढ़ से पूरी तरह से प्रभावित हो गया है.

सारण जिले के रिविलगंज प्रखंड के सिताब दियारा, प्रभुनाथ नगर, दिलीया रहीमपुर सहित मांझी प्रखंड बाढ़ से प्रभावित है. यहां जलस्तर बढ़ने से कटाव भी शुरू हो गया है. बाढ़ प्रभावित कई गांव के लोगों को काफी परेशानी हो रही है, लेकिन अभी तक प्रशासन इलाके के लोगों की सुध तक लेने नहीं पहुंचा पाया है.

ग्रामीणों का बयान

प्रशासन की है आंख बंद
ग्रामीणों का कहना है कि यहां स्थित नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है. पानी घरों में भी घुस गया है. सड़क तक पानी पहुंच गया है. इससे हर तरह की परेशानी हो रही है. पानी से कई विषैले कीट घरों में घुस जाते हैं, लेकिन अभी तक प्रशासन ने इस हाल में भी कोई व्यवस्था नहीं की है.

गंगा और सरयू का बढ़ा जलस्तर
बता दें कि बाढ़ ने भयानक रूप ले लिया है. इससे गंगा के साथ ही सरयू के जलस्तर में काफी वृद्धि हो रही है. इसके साथ इन्द्रपुरी बराज से लगातार पानी छोड़े जाने के वजह से भी सोन नदी उफान पर है. इससे सारणवासी काफी भयभीत हैं.

सारण: पूरा उत्तर बिहार बाढ़ से प्रभावित है. जिले में भी सरयू और गंडक नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है. इससे कई इलाके बाढ़ से प्रभावित हो गये हैं. यहां के लोगों का जनजीवन बाढ़ से पूरी तरह से प्रभावित हो गया है.

सारण जिले के रिविलगंज प्रखंड के सिताब दियारा, प्रभुनाथ नगर, दिलीया रहीमपुर सहित मांझी प्रखंड बाढ़ से प्रभावित है. यहां जलस्तर बढ़ने से कटाव भी शुरू हो गया है. बाढ़ प्रभावित कई गांव के लोगों को काफी परेशानी हो रही है, लेकिन अभी तक प्रशासन इलाके के लोगों की सुध तक लेने नहीं पहुंचा पाया है.

ग्रामीणों का बयान

प्रशासन की है आंख बंद
ग्रामीणों का कहना है कि यहां स्थित नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है. पानी घरों में भी घुस गया है. सड़क तक पानी पहुंच गया है. इससे हर तरह की परेशानी हो रही है. पानी से कई विषैले कीट घरों में घुस जाते हैं, लेकिन अभी तक प्रशासन ने इस हाल में भी कोई व्यवस्था नहीं की है.

गंगा और सरयू का बढ़ा जलस्तर
बता दें कि बाढ़ ने भयानक रूप ले लिया है. इससे गंगा के साथ ही सरयू के जलस्तर में काफी वृद्धि हो रही है. इसके साथ इन्द्रपुरी बराज से लगातार पानी छोड़े जाने के वजह से भी सोन नदी उफान पर है. इससे सारणवासी काफी भयभीत हैं.

Intro:डे प्लान वाली ख़बर है
SLUG:-TATIYE ILAKE ME JAL STAR BADHA
ETV BHARAT NEWS DESK
F.M:-DHARMENDRA KUMAR RASTOGI/ SARAN/BIHAR

Anchor:-नेपाल से पानी छोड़े जाने से गंगा, सरयू व गंडक नदी के तटीय इलाक़े में जल स्तर बढ़ गया है जिस कारण रहने वाले लोगों का जीना मुहाल हो गया हैं। रिविलगंज प्रखंड के सिताब दियरा, प्रभुनाथ नगर, दिलीया रहीमपुर सहित मांझी प्रखंड के कई इलाके में भी पानी बढ़ने से कटाव धीरे धीरे होने लगा है.


सारण जिले के सरयू व गंगा नदी के किनारे वाले मांझी, रिविलगंज, सदर प्रखंड, दिघवारा व सोनपुर प्रखंड के साथ ही गंडक नदी के किनारे वाले प्रखंड पानापुर, तरैया, अमनौर, परसा व दरियापुर प्रखंड के कई क्षेत्रों में वर्षा के पानी के कारण धान के खेतों में पानी प्रवेश कर गया है.


Body:पानी का दबाव बढ़ने से सारण का दियारा इलाका एक बार फिर सहम गया है, तटों पर नदी के जल का दबाव बढ़ने लगा है और जलस्तर लगातार ऊपर की ओर बढ़ते हुए आबादी वाले क्षेत्रों को अपने आगोस में लेने को तैयार नजर आ रहा है.

सदर प्रखंड के चिरांद तिवारी घाट पर नदी का जल स्तर इतना बढ़ गया है कि सड़क की ऊंचाई को छू गया है साथ ही जल स्तर बढ़ने से रिविलगंज प्रखंड के तीन पंचायतें सिताब दियारा, प्रभुनाथ नगर व दिलीया रहीमपुर के साथ ही सदर प्रखंड के कोटवापट्टी रामपुर, बड़हरा महाजी व रायपुर बिंदगांवा पंचायत के विभिन्न गांवों में रहने वाले पूरी तरह से सहम गए हैं.

Byte:-अशोक कुमार, स्थानीय

Conclusion:मालूम हो कि उत्तर काशी में बाढ़ ने भयावह रूप ले लिया हैं और अब उत्तर काशी के पानी का रूख अब इधर होने लगा है, गंगा के साथ ही सरयू के जलस्तर में काफी वृद्धि हुई है उधर, इन्द्रपुरी बराज से लगातार पानी छोड़े जाने के कारण सोन नदी भी उफान पर है.

रिविलगंज से लेकर सोनपुर तक बालू घाट नदी में समा गए हैं छपरा से डोरीगंज को जाने वाला निचले रास्ते पर पानी पहुंच गया है। पानी काफी तेजी से बढ़ रहा है और इसी के साथ तटीय लोगों की धड़कने भी तेज होती जा रही हैं. उधर, बाढ़ के संबंध में तटीय क्षेत्रों में प्रशासन की ओर से अभी तक कोई व्यवस्था नही की गई हैं जलस्तर बढ़ने से स्थानीय लोग काफ़ी आशंकित दिख रहे हैं कि कहीं उत्तर काशी का पानी सारण में भी कहर न मचा दे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.