सारण: जिले में शुक्रवार को बैंक हड़ताल से आम उपभोक्ताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन ने सरकार के साथ वार्ता के विफल हो जाने के बाद आज से बैंक कर्मियों ने हड़ताल का फैसला लिया था. इसी क्रम में जिले में आज सभी बैंक पूरी तरह से बंद रहे.
सरकार के खिलाफ किया जमकर प्रदर्शन
वहीं, छपरा के पंकज सिनेमा रोड स्थित भारतीय स्टेट बैंक शाखा पर हड़ताली बैंक कर्मियों ने विरोध मार्च निकाला. मार्च के दौरान बैंक कर्मियों ने सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. साथ ही बैंक कर्मचारियों ने कहा कि सरकार तुगलक शाही तरीके से काम कर रही है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
'प्राइवेटाइजेशन पर है सरकार की नजर'
बैंक कर्मचारियों ने कहा कि सरकार बैंकों को प्राइवेटाइजेशन की ओर ले जा रही है. हम लोगों का ड्यूटी मात्र साढ़े 6 घंटे का है. बावजूद इसके हम लोग 12-12 घंटे काम करते हैं. फिर भी सरकार ध्यान नहीं दे रही है. जिस तरह एयर इंडिया और बीएसएनल को सरकार ने बेचने का काम किया है. उसी तरह बैंकों पर भी सरकार की नजर है. बैंक यूनियनों की मानें तो केवल शुक्रवार की हड़ताल से सरकार को एक लाख 25 हजार करोड़ का नुकसान होगा.