छपरा: बिहार के सारण में दीपावली पर्व पर बच्चों के द्वारा पटाखा छोड़ा जा रहा था उसी पटाखे से (spark from firecracker in Saran) निकली चिंगारी से पलानी में आग लग गई. घटना जिले के मशरक थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव के वार्ड-1 की है. अग्निकांड पीड़ित की पहचान बहादुरपुर गांव निवासी संयोगी देवी पति नागेन्द्र राम के रूप में की गई.
ये भी पढ़ें : पटना की प्लाई फैक्ट्री में लगी भीषण आग, अगलगी में करोड़ों की संपत्ति का नुकसान
लोगों की मदद से आग पर काबू पाया: ग्रामीणों ने बताया कि दीपावली पर्व पर बच्चों के द्वारा पटाखा छोड़ा जा रहा था. उसी पटाखे से निकली चिंगारी से पलानी में आग लग गई. देखते-देखते ही आग ने पलानी को जलाकर राख हो गई. आसपास के लोगों का मदद से आग पर काबू पाया. पलानी में रखा कपड़ा, बिछावन, पांच हजार नगदी,चावल, गेहूं और खाने पीने का सामान जलकर राख हो गई. पीड़ित परिवार को रहने और खाने कि समस्या हो गई. घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन काफी सामान का नुकसान हुआ है और जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंचती तब तक पलानी में रखा सामान जलकर राख हो गई.
"अगलगी में पलानी में रखा कपड़ा, बिछावन, पांच हजार नगदी,चावल, गेहूं और खाने पीने का सामान जलकर राख हो गया. इससे परिवार को काफी परेशानी हो रही है. हालांकि स्थानीय लोगों के द्वारा उनकी भरपूर मदद की जा रही है." -विकाश कुमार, पीड़ित परिवार
ये भी पढ़ें : पटना के फ़ुलवारी में पटाखे से लगी आग से पंडाल जलकर राख, देखें वीडियो