ETV Bharat / state

पत्नी की चाहत देख पति ने खुद शादी के बंधन से किया आजाद, प्रेमी से कराई शादी - saran news

छपरा की एक शादी चर्चा में है. एक शख्स ने अपनी पत्नी की चाहत को अंजाम तक पहुंचाने के लिए खुद को शादी के बंधनों से आजाद कर दिया और पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करवा दी. आगे पढ़ें पूरी कहानी...

Husband got his wife married
Husband got his wife married
author img

By

Published : May 27, 2021, 10:02 PM IST

Updated : May 27, 2021, 11:09 PM IST

सारण(छपरा): कहते हैं कि शादियां स्वर्ग में तय होती है. उसे जमीन पर हम सिर्फ अंजाम तक पहुंचाते हैं. यह सच भी है, अगर ऐसा ना होता तो छपरा का एक शख्स अपनी पत्नी की शादी खुद उसके प्रेमी से न करवाता. यह पूरा मामला छपरा शहर के वार्ड नंबर 45 रोजा मोहल्ले का है. जहां पर पहले से शादीशुदा जोड़े ने अपनी पत्नी की जिद के आगे उसे अपने प्रेमी के संग शादी रचाने की इजाजत दे दी.

यह भी पढ़ें- लॉकडाउन में गई नौकरी, पत्नी को स्टेशन पर छोड़कर फरार हुआ पति

पति ने कराई पत्नी की शादी
पहले से शादीशुदा जोड़े ने अपनी मर्जी से अपने पहले पति को छोड़ कर अपने प्रेमी के संग शादी रचाई है और पहले पति ने भी अपनी स्वेच्छा से अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के संग शादी करने की इजाजत दे दी है. इसके साथ ही प्रेमी अपनी प्रेमिका के संग शादी कर अपने घर राजी खुशी ले गया है. वहीं प्रेमिका भी प्रेमी के साथ शादी कर बहुत खुश है. हालांकि पहले पति को दोनों के रिश्ते पर आपत्ति थी लेकिन पत्नि की जिद के आगे उसकी एक ना चली.

देखिए ये वीडियो

'हम खुशी खुशी पत्नी की शादी करा दिये हैं. मेरा भी लव मैरिज था. और फिर से पत्नी ने लव मैरिज कर लिया है. मुझे कोई दिक्कत नहीं है. हमारी एक बेटी है मैं उसका ख्याल रख लूंगा'- निक्की का पहला पति

Husband got his wife married
निक्की का पहला पति

पत्नी की जिद के आगे झुका पति
पत्नी निक्की दूसरी शादी से खुश है. और अब इस बंधन को ईमानदारी से निभाने की बात कह रही है. निक्की अब किसी और की पत्नी बन चुकी है. यहीं से रियल लाइफ की कहानी शुरू हो जाती है. दरअसल निक्की को उसका पति मारता था ऐसे में उसे अपने प्रेमी का सहारा मिला. निक्की की एक बेटी भी है लेकिन प्रेमी से शादी के बाद बेटी पहले पति के पास है.

'मैंने अपनी मर्जी से शादी की है और अब जा रहे हैं. और अगर मेरा पहला पति मुझे फोन भी करेगा तो उसको मारेंगे. जबसे शादी हुई थी हमेशा मारता पीटता रहता था.'- निक्की

Husband got his wife married
निक्की, प्रेमी संग शादी करने वाली महिला

चर्चा की विषय बनी शादी
छपरा में इस शादी की काफी चर्चा है क्योंकि हिंदू मैरिज एक्ट के अंतर्गत आप बिना तलाक लिए दूसरी शादी नहीं कर सकते हैं. जबकि यहां पर पति ने अपनी पत्नी को उसकी स्वेच्छा से उसके प्रेमी के संग शादी रचाने की इजाजत दे दी है और प्रेमी प्रेमिका भी शादी कर अपने घर चले गए.

यह भी पढ़ें- प्रेम प्रसंग के चलते पत्नी की हत्या, पति गिरफ्तार

सारण(छपरा): कहते हैं कि शादियां स्वर्ग में तय होती है. उसे जमीन पर हम सिर्फ अंजाम तक पहुंचाते हैं. यह सच भी है, अगर ऐसा ना होता तो छपरा का एक शख्स अपनी पत्नी की शादी खुद उसके प्रेमी से न करवाता. यह पूरा मामला छपरा शहर के वार्ड नंबर 45 रोजा मोहल्ले का है. जहां पर पहले से शादीशुदा जोड़े ने अपनी पत्नी की जिद के आगे उसे अपने प्रेमी के संग शादी रचाने की इजाजत दे दी.

यह भी पढ़ें- लॉकडाउन में गई नौकरी, पत्नी को स्टेशन पर छोड़कर फरार हुआ पति

पति ने कराई पत्नी की शादी
पहले से शादीशुदा जोड़े ने अपनी मर्जी से अपने पहले पति को छोड़ कर अपने प्रेमी के संग शादी रचाई है और पहले पति ने भी अपनी स्वेच्छा से अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के संग शादी करने की इजाजत दे दी है. इसके साथ ही प्रेमी अपनी प्रेमिका के संग शादी कर अपने घर राजी खुशी ले गया है. वहीं प्रेमिका भी प्रेमी के साथ शादी कर बहुत खुश है. हालांकि पहले पति को दोनों के रिश्ते पर आपत्ति थी लेकिन पत्नि की जिद के आगे उसकी एक ना चली.

देखिए ये वीडियो

'हम खुशी खुशी पत्नी की शादी करा दिये हैं. मेरा भी लव मैरिज था. और फिर से पत्नी ने लव मैरिज कर लिया है. मुझे कोई दिक्कत नहीं है. हमारी एक बेटी है मैं उसका ख्याल रख लूंगा'- निक्की का पहला पति

Husband got his wife married
निक्की का पहला पति

पत्नी की जिद के आगे झुका पति
पत्नी निक्की दूसरी शादी से खुश है. और अब इस बंधन को ईमानदारी से निभाने की बात कह रही है. निक्की अब किसी और की पत्नी बन चुकी है. यहीं से रियल लाइफ की कहानी शुरू हो जाती है. दरअसल निक्की को उसका पति मारता था ऐसे में उसे अपने प्रेमी का सहारा मिला. निक्की की एक बेटी भी है लेकिन प्रेमी से शादी के बाद बेटी पहले पति के पास है.

'मैंने अपनी मर्जी से शादी की है और अब जा रहे हैं. और अगर मेरा पहला पति मुझे फोन भी करेगा तो उसको मारेंगे. जबसे शादी हुई थी हमेशा मारता पीटता रहता था.'- निक्की

Husband got his wife married
निक्की, प्रेमी संग शादी करने वाली महिला

चर्चा की विषय बनी शादी
छपरा में इस शादी की काफी चर्चा है क्योंकि हिंदू मैरिज एक्ट के अंतर्गत आप बिना तलाक लिए दूसरी शादी नहीं कर सकते हैं. जबकि यहां पर पति ने अपनी पत्नी को उसकी स्वेच्छा से उसके प्रेमी के संग शादी रचाने की इजाजत दे दी है और प्रेमी प्रेमिका भी शादी कर अपने घर चले गए.

यह भी पढ़ें- प्रेम प्रसंग के चलते पत्नी की हत्या, पति गिरफ्तार

Last Updated : May 27, 2021, 11:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.