ETV Bharat / state

सारणः JPU कुलपति के आश्वासन पत्र पर छात्रों ने आमरण अनशन किया खत्म - chapra news

जेपीयू में स्नातक प्रथम खण्ड 2019-21 के लिए 67 हजार से ज्यादा ऑनलाइन आवेदन आए थे. लेकिन 27 हजार छात्रों का ही नामांकन हुआ, जबकि अभी भी लगभग 10 हजार सीट खाली है. इसी को लेकर छात्र संगठन अनशन कर रहे थे.

JPU में खत्म हुआ आमरण अनशन
author img

By

Published : Oct 19, 2019, 5:50 PM IST

सारणः जिले के छपरा शहर स्थित जयप्रकाश विश्वविद्यालय के सभी अंगीभूत महाविद्यालयों में नामांकन को लेकर में कई छात्र संगठन आमरण अनशन पर बैठे थे. ये शुक्रवार की देर रात आश्वासन पत्र मिलने के बाद खत्म कर दिया गया.

किया गया पत्र जारी
ये अनशन पांच दिनों से चल रहा था, इसमें कई छात्र नेताओं की तबीयत खराब होने लगी थी. जिसके बाद देर रात को एक आपातकालीन बैठक की गई. राजभवन के प्रधान सचिव से वार्ता करने के बाद मिले आश्वासन के आधार पर कुलपति ने एक पत्र जारी किया.

chapra
आश्वासन पत्र

नामांकन का मिला आश्वासन
इस पत्र में शेष बचे हुए लगभग दस हजार सीटों पर सारण प्रमंडल के नामांकन से वंचित छात्रों के नामांकन की बात कही गई है. राजभवन ने भी उच्च स्तरीय बैठक के बाद छात्रों के भविष्य को देखते हुए नामांकन लेने का आश्वासन दिया है.

JPU में खत्म हुआ आमरण अनशन

अभी भी 10 हजार सीट खाली
छात्र नेताओं ने बताया कि इस आश्वासन के बाद भी अगर नामांकन नहीं लिया गया तो जनांदोलन के साथ ही आत्मदाह करने का निर्णय लिया गया है. मालूम हो कि जेपीयू में स्नातक प्रथम खण्ड 2019-21 के लिए 67 हजार से ज्यादा ऑनलाइन आवेदन आए थे. लेकिन 27 हजार छात्रों का ही नामांकन हुआ. जबकि अभी भी लगभग 10 हजार सीट खाली है, इसी को लेकर छात्र संगठन अनशन कर रहे थे.

सारणः जिले के छपरा शहर स्थित जयप्रकाश विश्वविद्यालय के सभी अंगीभूत महाविद्यालयों में नामांकन को लेकर में कई छात्र संगठन आमरण अनशन पर बैठे थे. ये शुक्रवार की देर रात आश्वासन पत्र मिलने के बाद खत्म कर दिया गया.

किया गया पत्र जारी
ये अनशन पांच दिनों से चल रहा था, इसमें कई छात्र नेताओं की तबीयत खराब होने लगी थी. जिसके बाद देर रात को एक आपातकालीन बैठक की गई. राजभवन के प्रधान सचिव से वार्ता करने के बाद मिले आश्वासन के आधार पर कुलपति ने एक पत्र जारी किया.

chapra
आश्वासन पत्र

नामांकन का मिला आश्वासन
इस पत्र में शेष बचे हुए लगभग दस हजार सीटों पर सारण प्रमंडल के नामांकन से वंचित छात्रों के नामांकन की बात कही गई है. राजभवन ने भी उच्च स्तरीय बैठक के बाद छात्रों के भविष्य को देखते हुए नामांकन लेने का आश्वासन दिया है.

JPU में खत्म हुआ आमरण अनशन

अभी भी 10 हजार सीट खाली
छात्र नेताओं ने बताया कि इस आश्वासन के बाद भी अगर नामांकन नहीं लिया गया तो जनांदोलन के साथ ही आत्मदाह करने का निर्णय लिया गया है. मालूम हो कि जेपीयू में स्नातक प्रथम खण्ड 2019-21 के लिए 67 हजार से ज्यादा ऑनलाइन आवेदन आए थे. लेकिन 27 हजार छात्रों का ही नामांकन हुआ. जबकि अभी भी लगभग 10 हजार सीट खाली है, इसी को लेकर छात्र संगठन अनशन कर रहे थे.

Intro:SLUG:-HUNGER STRIKE BREAKS ON ASSURANCE
ETV BHARAT NEWS DESK
F.M:-DHARMENDRA KUMAR RASTOGI/ SARAN/BIHAR

Anchor:-जयप्रकाश विश्वविद्यालय के सभी अंगीभूत महाविद्यालयों में नामांकन को लेकर कई छात्र संगठनों द्वारा लगातार पांच दिनों तक आमरण अनशन किया गया था जिसमें कई छात्र नेताओं का तबियत खराब होने लगा था जिसके बाद स्थानीय नेताओं द्वारा जेपीयू के कुलपति प्रो हरिकेश सिंह से बातचीत कर आनन फानन में देर रात को एक आपातकालीन बैठक कर राजभवन के प्रधान सचिव से वार्ता करने के बाद मिली आश्वासन के आधार पर कुलपति ने एक पत्र जारी करते हुए शेष बचें सभी लगभग दस हज़ार सीटों पर सारण प्रमंडल के नामांकन से वंचित छात्रों का नामांकन लेने की बात कही है. वही राजभवन ने भी उच्च स्तरीय बैठक के बाद छात्रों के भविष्य को देखते हुए नामांकन लेने का आश्वासन दिया है.


Body:राजभवन व जेपीयू के कुलपति द्वारा मिले आश्वासन के बाद भी सारण के हजारों छात्रों का भविष्य निर्माण के लिए नामांकन नही लिया गया तो छात्र संगठनों द्वारा चरणबद्ध तरीके से जनांदोलन के साथ ही आत्मदाह करने का निर्णय लिया गया हैं.

Byte:-कुणाल सिंह, छात्र नेता, आरएसए, जेपीयू छपरा



Conclusion:मालूम हो कि जेपीयू में स्नातक प्रथम खण्ड 2019-21 के तहत ऑनलाइन आवेदन लिया गया था जिसमें लगभग 67 हजार से ज्यादें आवेदन आया था लेकिन मात्र 27 हजार ही नामांकन हुआ हैं इसके बावजूद अभी भी लगभग 10 हजार सीट रिक्त पड़ा हुआ है जिसमें सारण के कई हजार छात्रों का नामांकन नही हुआ है जिसके कारण यहां के छात्रों का भविष्य अंधकारमय बना हुआ था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.