सारणः जिले के छपरा शहर स्थित जयप्रकाश विश्वविद्यालय के सभी अंगीभूत महाविद्यालयों में नामांकन को लेकर में कई छात्र संगठन आमरण अनशन पर बैठे थे. ये शुक्रवार की देर रात आश्वासन पत्र मिलने के बाद खत्म कर दिया गया.
किया गया पत्र जारी
ये अनशन पांच दिनों से चल रहा था, इसमें कई छात्र नेताओं की तबीयत खराब होने लगी थी. जिसके बाद देर रात को एक आपातकालीन बैठक की गई. राजभवन के प्रधान सचिव से वार्ता करने के बाद मिले आश्वासन के आधार पर कुलपति ने एक पत्र जारी किया.
नामांकन का मिला आश्वासन
इस पत्र में शेष बचे हुए लगभग दस हजार सीटों पर सारण प्रमंडल के नामांकन से वंचित छात्रों के नामांकन की बात कही गई है. राजभवन ने भी उच्च स्तरीय बैठक के बाद छात्रों के भविष्य को देखते हुए नामांकन लेने का आश्वासन दिया है.
अभी भी 10 हजार सीट खाली
छात्र नेताओं ने बताया कि इस आश्वासन के बाद भी अगर नामांकन नहीं लिया गया तो जनांदोलन के साथ ही आत्मदाह करने का निर्णय लिया गया है. मालूम हो कि जेपीयू में स्नातक प्रथम खण्ड 2019-21 के लिए 67 हजार से ज्यादा ऑनलाइन आवेदन आए थे. लेकिन 27 हजार छात्रों का ही नामांकन हुआ. जबकि अभी भी लगभग 10 हजार सीट खाली है, इसी को लेकर छात्र संगठन अनशन कर रहे थे.