छपरा(गड़खा): जिले के गड़खा थाना क्षेत्र के ठीकहा मरीचा गांव में कार और बाइक की आमने सामने टक्कर में बिहार गृहरक्षा वाहिनी (होमगार्ड) के जवान की मौत हो गई.
मृतक की दरियापुर थाना क्षेत्र के बेलहरा गांव निवासी 50 वर्षीय चंदेश्वर राय के रुप में हुई है, जो छपरा में होमगार्ड के रूप में तैनात थे.
इलाज के क्रम में मौत
घटना के बाद ग्रामीणों ने घायल अवस्था में पीड़ित को गड़खा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया. लोेकिन इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गई.