सारण: जिले के गड़खा थाना क्षेत्र के जलाल बसंत गांव में गेहूं काटने जा रहे गणेश राय पर हाईवोल्टेज बिजली का तार टूटकर गिर गया. हादसे में 30 साल के गणेश बुरी तरह झुलस गए. स्थानीए लोग उन्हें इलाज के लिए गड़खा सीएचसी लेकर गए. स्थिति नाजूक देख डॉक्टर ने गणेश को छपरा रेफर कर दिया. छपरा में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
यह भी पढ़ें- सारणः सड़क हादसे की 2 अलग-अलग घटनाओं में एक की मौत, दो घायल
सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत
गांव के लोगों ने बताया कि गणेश अपने घर में गेहूं काटने जा रहे थे. वह घर से कुछ दूर गए ही थे तभी अचानक हाईवोल्टेज बिजली का तार टूटकर उसके शरीर पर गिर गया. करंट लगने से वह बुरी तरह झुलस गए. इलाज के दौरान सदर अस्पताल मे उसकी मौत हो गई.
गणेश की मौत की सूचना जैसे ही पहुंची उनके घर में कोहराम मच गया. पत्नी मिन्टु देवी रोते-रोते बेहोश हो जा रही थी. गणेश घर के एकमात्र कमाऊ सदस्य थे. उसकी मौत से पूरा परिवार सदमे में है.
यह भी पढ़ें- नाली विवाद में पड़ोसियों में हिंसक झड़प, एक दर्जन घायल