छपरा: जिले के सोनपुर थाना क्षेत्र स्थित अरशद परमानंदपुर गांव में दो पक्षों के बीच आपसी विवाद में जमकर मारपीट हुई. जिसमें आधा दर्जन से ज्यादा लोग बुरी तरह से घायल हो गए. जिसका इलाज हाजीपुर सोनपुर सदर अस्पताल में चल रहा है.
बताया जाता है कि परमानंदपुर के रहने वाले अनिल यादव अपने भाई और भतीजा के साथ लगभग 10 से 12 और आदमी लेकर नागेश्वर राय के घर पहुंचा. इस दौरान अनिल यादव ने पिस्टल और कट्टा से लैस अपराधियों के साथ मिलकर नागेश्वर राय के पूरे परिवार के साथ मारपीट और फायरिंग की. वहीं, गांव के लोग डर से मूकदर्शक बने रहे.
पुलिस कर रही छानबीन
गांव वालों ने बताया कि अनिल यादव का आपराधिक इतिहास है. वो गांव में दबंगई कर लोगों से अक्सर मारपीट करते रहता है. गुरुवार की रात मारपीट में नागेश्वर राय का हाथ टूट गया. वहीं उसके बेटे विवेक कुमार का सिर फट गया. घटना की सूचना पाकर मौके पर सोनपुर थाने की पुलिस पहुंची. पुलिस सभी घायलों का फर्द बयान लेकर मामले की जांच में जुट गई है.