ETV Bharat / state

Chapra News: जेपी विवि छपरा में बोले राज्यपाल..' देश में हर व्यक्ति को आजादी की अभिव्यक्ति' - ईटीवी भारत न्यूज

छपरा में जेपी विश्वविद्यालय में सीनेट की बैठक (senate meeting at JP University Chapra ) का आयोजन हुआ. सीनेट की अध्यक्षता करने राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर पहुंचे हुए थे. बैटक के दौरान उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि हर व्यक्ति को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है. इसके अलावा भी उन्होंने कई सारे मुद्दों पर अपने विचार रखा. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 14, 2023, 3:32 PM IST

जेपी विश्वविद्यालय छपरा में सीनेट बैठ

छपरा: बिहार के छपरा में मंगलवार को कुलाधिपति राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर (Governor Rajendra Vishwanath Arlekar) जयप्रकाश विश्वविद्यालय पहुंचे. यहां वह सीनेट की बैठक की अध्यक्षता करने पहुंचे थे. राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर को जयप्रकाश विश्विद्यालय के छपरा स्थित मुख्य प्रशासनिक भवन पहुंचने पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके बाद वह सीनेट की बैठक में शामिल होने मुख्य सभागार में पहुंचे. उन्होंने कहा कि देश में सभी लोगों को अभिव्यक्ति की आजादी है.

ये भी पढ़ेंः Bihar News: इस विश्वविद्यालयों के कुलसचिव के काम पर रोक, राजभवन ने जारी किया आदेश

बिहार में भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं होगाः अपने संबोधन के दौरान बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने कहा कि देश में बढ़ रहे भ्रष्टाचार, विशेषकर जो बिहार में हो रहा है, इसको बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. भ्रष्टाचार करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. शैक्षणिक अराजकता की बात पर उन्होंने कहा कि बिहार के सभी विश्वविद्यालयों में शैक्षिक सत्र को नियमित करने की दिशा में प्रयास किया जा रहा है. जल्द ही बिहार में सभी विश्वविद्यालयों में शैक्षणिक सत्र को नियमित किया जाएगा.

हर एक व्यक्ति को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रताः अपने संबोधन में राज्यपाल ने कहा कि जो लोग देश में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की बात करते हैं. वह पहले अपने गिरेहबान में झांके. आज देश में हर जगह, हर व्यक्ति को अपने अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है. उसके बाद भी किस तरह की स्वतंत्रता की लोग बात करते हैं. इस अवसर पर एलएनजेपी विवि के कुलपति फारूक अली, राज्यपाल के प्रधान सचिव राॅबर्ट एल चोंगथु, लक्ष्मी नारायण सिंह सहित सभी वरीय अधिकारी उपस्थित थे. राज्यपाल ने दीप जलाकर कर बैठक की शुरुआत की. इस मौके पर बटुकों ने वेद मंत्रों के उच्चारण से उनका स्वागत किया .

"देश में बढ़ रहे भ्रष्टाचार, विशेषकर जो बिहार में हो रहा है, इसको बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. भ्रष्टाचार करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. जो लोग देश में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की बात करते हैं. वह पहले अपने गिरेहबान में झांके. आज देश में हर जगह, हर व्यक्ति को अपने अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है" - राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर, राज्यपाल

जेपी विश्वविद्यालय छपरा में सीनेट बैठ

छपरा: बिहार के छपरा में मंगलवार को कुलाधिपति राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर (Governor Rajendra Vishwanath Arlekar) जयप्रकाश विश्वविद्यालय पहुंचे. यहां वह सीनेट की बैठक की अध्यक्षता करने पहुंचे थे. राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर को जयप्रकाश विश्विद्यालय के छपरा स्थित मुख्य प्रशासनिक भवन पहुंचने पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके बाद वह सीनेट की बैठक में शामिल होने मुख्य सभागार में पहुंचे. उन्होंने कहा कि देश में सभी लोगों को अभिव्यक्ति की आजादी है.

ये भी पढ़ेंः Bihar News: इस विश्वविद्यालयों के कुलसचिव के काम पर रोक, राजभवन ने जारी किया आदेश

बिहार में भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं होगाः अपने संबोधन के दौरान बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने कहा कि देश में बढ़ रहे भ्रष्टाचार, विशेषकर जो बिहार में हो रहा है, इसको बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. भ्रष्टाचार करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. शैक्षणिक अराजकता की बात पर उन्होंने कहा कि बिहार के सभी विश्वविद्यालयों में शैक्षिक सत्र को नियमित करने की दिशा में प्रयास किया जा रहा है. जल्द ही बिहार में सभी विश्वविद्यालयों में शैक्षणिक सत्र को नियमित किया जाएगा.

हर एक व्यक्ति को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रताः अपने संबोधन में राज्यपाल ने कहा कि जो लोग देश में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की बात करते हैं. वह पहले अपने गिरेहबान में झांके. आज देश में हर जगह, हर व्यक्ति को अपने अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है. उसके बाद भी किस तरह की स्वतंत्रता की लोग बात करते हैं. इस अवसर पर एलएनजेपी विवि के कुलपति फारूक अली, राज्यपाल के प्रधान सचिव राॅबर्ट एल चोंगथु, लक्ष्मी नारायण सिंह सहित सभी वरीय अधिकारी उपस्थित थे. राज्यपाल ने दीप जलाकर कर बैठक की शुरुआत की. इस मौके पर बटुकों ने वेद मंत्रों के उच्चारण से उनका स्वागत किया .

"देश में बढ़ रहे भ्रष्टाचार, विशेषकर जो बिहार में हो रहा है, इसको बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. भ्रष्टाचार करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. जो लोग देश में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की बात करते हैं. वह पहले अपने गिरेहबान में झांके. आज देश में हर जगह, हर व्यक्ति को अपने अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है" - राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर, राज्यपाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.