छपरा (सारण): छपरा के मस्तीचक में आज गुरुवार को बिहार के राज्यपाल ने अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल के नए भवन का उद्घाटन किया. मौके पर राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर ने कहा कि स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है. इसके लिए हम और आप सब भी जिम्मेदार हैं. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाए दूरदराज के इलाके में पहुंचनी चाहिए थी, लेकिन हम लोग स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर उनके घर से बुलाकर उनका इलाज करते हैं.
छपरा में आई हॉस्पिटल भवन का लोकार्पण : राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर ने कहा की अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल ग्रामीण क्षेत्र में इतनी बढ़िया आंख के इलाज की व्यवस्था कर रहा है. यह काबिलेतारिफ है. वहीं सारण सांसद राजीव प्रताप रूड़ी ने कहा की बिहार में एक भी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा नहीं है और अगर भाजपा की सरकार आती है तो इसी परसा क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनेगा. राजीव प्रताप रूड़ी ने कहा की जब 15 महीने के अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल इतना बड़ा हॉस्पिटल बना कर सकते है तो इनसे हमें प्रेरणा लेने की जरूरत है.
800 से ज्यादा मरीजों का होगा इलाज: वहीं अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल के निदेशक मृतुन्जय तिवारी ने कहा की 2011में इस अस्पताल का जब शुरुआत हुई थी तो यहां काम करने में काफी परेशानी होती थी, लेकिन धीरे-धीरे परिस्थिति बदली और आज हम यहां पर सभी तरह के आखों के इलाज करने में सफल है. इस अस्पताल में प्रतिदिन 800 से ज्यादा मरीजों को देखा जाएगा और इस अस्पताल में 11 ऑपरेशन थिएटर हैं. जिसमें प्रतिदिन 500 से ज्यादा सर्जरी की जा सकती है.
"बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है. इसके लिए हम और आप सब भी जिम्मेदार हैं. स्वास्थ्य सेवाए दूरदराज के इलाके में पहुंचनी चाहिए थे, लेकिन हम लोग स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर उनके घर से बुलाकर उनका इलाज करते हैं. अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल ग्रामीण क्षेत्र में इतनी बढ़िया आंख के इलाज की व्यवस्था कर रहा है. यह काबिलेतारिफ है.-" राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर, राज्यपाल
ये भी पढ़ें
Chapra News: 'शैक्षणिक अराजकता को दूर करने के लिए कड़वे निर्णय लेने की आवश्यकता'- राज्यपाल