सारणः प्रदेश में राशन और किरासन के आपूर्ति और वितरण में अक्सर घोटाले की खबरें आती रहती हैं. जिस कारण राशन दुकानदारों से लेकर आपूर्तिकर्ताओं और आपूर्ति निरीक्षक तक सभी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगता रहता है. इसकी रोकथाम के लिए राज्य सरकार ने गुरुवार को छपरा में जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया.
राज्य सरकार ने POS मशीन देने का लिया निर्णय
राशन और किरासन की आपूर्ति और वितरण में घोटाले की रोक थाम के लिये राज्य सरकार ने गुरुवार को छपरा में जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसमें स्थानीय मुखिया, पंचायत प्रतिनिधि और वार्ड पार्षदों ने भाग लिया. वहीं लोगों ने जिला प्रशासन के अधिकारियों से सीधे सवाल किया और अधिकारियों ने उनके सवालों का जवाब दिया. राज्य सरकार की तरफ से राशन आपूर्ति में हो रहे घोटाले की रोकथाम के लिये बड़ी कारवाई की जा रही है.
मशीन से घोटाले पर लगेगी पाबंदी
राज्य सरकार ने सही व्यक्ति को प्रतिमाह मिलने वाले राशन की मात्रा और व्यक्ति के पहचान के लिये पीओएस मशीन देने का निर्णय लिया है. इस मशीन से बहुत हद तक घोटाला रुकने की संभावना है. यह मशीन राशन दुकानदार को दी जाएगी. जिसमें उंगलियों से प्रेस करने के बाद मशीन उस व्यक्ति का आधार कार्ड नम्बर मांगेगा और आधार कार्ड नंबर देने के बाद उस व्यक्ति का पूरा डाटा आ जाएगा. इसके तहत प्रत्येक माह मिलने वाले राशन की मात्रा कितनी है यह भी आ जाएगा. जिससे अब राशन दुकानदार और राशन लेने वाले व्यक्ति के आलावा कोई भी पूरा ब्यौरा देख सकता है. इससे काफी हद तक घोटाले पर पाबंदी लग सकती है.