छपरा (सारण): जिले के नगरा प्रखंड के खैरा थाना क्षेत्र में सारण पुलिस को एक बड़ी ही सफलता हाथ लगी है. बगैर बॉडी वाले ट्रक से 10 लाख रुपये का गांजा जब्त किया( marijuana worth Rs 10 lakh seized) है. दो तस्कर गिरफ्तार (two smugglers arrested) किए गए हैं.
ये भी पढ़ें: कंटेनर में लाया जा रहा था 80 लाख का गांजा, त्रिपुरा से आ रही इस बड़ी खेप को पुलिस ने ऐसे पकड़ा
सारण एसपी संतोष कुमार को गुप्त सूचना मिली कि नगालैंड नंबर वाले 18 चक्के वाले एक बगैर बॉडी वाले ट्रक (ट्राला) (a truck without a body)असम से मादक पदार्थ लेकर नगरा की ओर आ रहा है. जिसके बाद एसपी के निर्देश पर खैरा थाना प्रभारी विजय कुमार चौधरी ने टीम बनाकर पटेढ़ा बाजार के पास घेराबंदी कर दी, जिसके बाद नगालैंड नंबर वाला वह ट्राला रोका गया. उस ट्राले की बारीकी से तलाशी ली गई. तलाशी में ट्राले के नीचे वाली बॉडी में दो तहखाने से 4 और 10 किलो के प्लास्टिक के पैकेट में रखे गांजे के 66 पैकेट मिले. जिनका कुल वजन 5 क्विंटल 75 किलोग्राम था. ये गांजा जब्त कर लिया गया.
जानकारों की मानें तो खैरा थाने की पुलिस ने जो गांजा जब्त किया है उसका मूल्य करीब 10 लाख रुपये है. इस गांजे की तस्करी के मामले में दो युवक गिरफ्तार किए गए हैं. एक की पहचान खैरा थाना क्षेत्र के तुजारपुर पंचायत के पटेढ़ा निवासी रामजी सिंह के रूप हुई है. ये मनीष ट्रेडर्स नाम से दुकान चलाने वाले ओमप्रकास सिंह बेटा है. दूसरे का नाम शैलेश कुमार भगत है, जो उसी पंचायत के भिखमपुर निवासी शिवजी भगत का लड़का है.
पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है. गौरतलब है कि पुलिस टीम के छापेमारी दल में खैरा थाना प्रभारी विजय कुमार चौधरी, पीएसआई रविन्द्र कुमार, एसआई सुनिल कुमार, शिवचन्द्र पासवान, डीएपी शिवप्रताप, राजीव कुमार राउत, पुरूषोत्तम पासवान, रजनीश कुमार, प्रमाद कुमार, चौकीदार शत्रुध्न प्रसाद यादव, जावेद इकबाल, धीरज पासवान आदि शामिल थे.
ये भी पढ़ें: पटना में पान गुमटी की आड़ में गांजा की तस्करी, मुख्य सरगना विष्णु समेत 2 गिरफ्तार