ETV Bharat / state

सारण के डोरीगंज घाट पर गंगा आरती का आयोजन, भारी संख्या में श्रद्धालु हुए शामिल - etv news

सारण के डोरीगंज घाट पर गंगा आरती की गई. छपरा में भी मां गंगा आरती की परंपरा अब शुरू हो चुकी है. डोरीगंज घाट एक पवित्र (Doriganj is a Holy Place in Saran) जगह है. जहां गंगा और सरयू का मिलन स्थल है.

गंगा आरती का आयोजन
गंगा आरती का आयोजन
author img

By

Published : Dec 19, 2021, 10:25 PM IST

सारण: बिहार के सारण में डोरीगंज में गंगा आरती (Ganga Aarti in Doriganj) का भव्य आयोजन किया गया. यह सारण के लिए एक नई पहल है. हरिद्वार, वाराणसी और पटना के साथ-साथ अन्य तीर्थ नगरी के बाद अब छपरा में भी गंगा आरती की परंपरा चल पड़ी है. इसके तहत रविवार को छपरा के डोरीगंज घाट पर मां गंगा की (Maa Ganga Aarti at Doriganj Ghat in Chapra) आरती की गई.

ये भी पढ़ें- मंत्री नितिन नवीन समेत कईयों ने उड़ायी कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां, बोले- बिहार में कंट्रोल में है कोरोना

गौरतलब है कि डोरीगंज घाट एक पवित्र जगह है जहां गंगा और सरयू का मिलन स्थल है. इसलिए इसे संगम भी कहा जाता है. यहां पर गंगा आरती होने से स्थानीय लोगों में काफी खुशी है. गंगा आरती को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ यहां शाम से ही जुटी हुई थी.

डोरीगंज घाट पर गंगा आरती

डोरीगंज के घाटों को रंग-बिरंगी रोशनी और दीयों से आकर्षक ढंग से सजाया गया था. आरती का कार्यक्रम लगभग 1 घंटे तक चला. वहीं, डोरीगंज में इस तरह के कार्यक्रम होने के कारण श्रद्धालुओं की काफी बड़ी संख्या डोरीगंज के घाटों पर मौजूद रही.

ये भी पढ़ें- बॉलीवुड स्टार पंकज त्रिपाठी के एक्टर बनने की कहानी, बचपन के दोस्तों से सुनिए उन्हीं की जुबानी

डोरीगंज अपने आप में एक ऐतिहासिक स्थल रहा है. इसके साथ ही यह पौराणिक स्थल भी है. चिरांद नामक जगह यहीं पर है. पौराणिक कथाओं के अनुसार यहां पर राजा ने अपने पुत्र को आरा से चीर कर शेर का भोजन कराया था. भगवान के आशीर्वाद से वह पुत्र फिर से जीवित हो गया था.

ये भी पढ़ें- मांझी के विवादित बयान पर बोली RJD- 'सफाई देने का कोई फायदा नहीं, ब्राह्मण समाज से मांगें माफी'

ये भी पढ़ें- VIDEO: देखिए सरकार- शराब के नशे में पकड़े गए ठेकेदार को पुलिस दे रही है 'फुल इज्जत'

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

सारण: बिहार के सारण में डोरीगंज में गंगा आरती (Ganga Aarti in Doriganj) का भव्य आयोजन किया गया. यह सारण के लिए एक नई पहल है. हरिद्वार, वाराणसी और पटना के साथ-साथ अन्य तीर्थ नगरी के बाद अब छपरा में भी गंगा आरती की परंपरा चल पड़ी है. इसके तहत रविवार को छपरा के डोरीगंज घाट पर मां गंगा की (Maa Ganga Aarti at Doriganj Ghat in Chapra) आरती की गई.

ये भी पढ़ें- मंत्री नितिन नवीन समेत कईयों ने उड़ायी कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां, बोले- बिहार में कंट्रोल में है कोरोना

गौरतलब है कि डोरीगंज घाट एक पवित्र जगह है जहां गंगा और सरयू का मिलन स्थल है. इसलिए इसे संगम भी कहा जाता है. यहां पर गंगा आरती होने से स्थानीय लोगों में काफी खुशी है. गंगा आरती को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ यहां शाम से ही जुटी हुई थी.

डोरीगंज घाट पर गंगा आरती

डोरीगंज के घाटों को रंग-बिरंगी रोशनी और दीयों से आकर्षक ढंग से सजाया गया था. आरती का कार्यक्रम लगभग 1 घंटे तक चला. वहीं, डोरीगंज में इस तरह के कार्यक्रम होने के कारण श्रद्धालुओं की काफी बड़ी संख्या डोरीगंज के घाटों पर मौजूद रही.

ये भी पढ़ें- बॉलीवुड स्टार पंकज त्रिपाठी के एक्टर बनने की कहानी, बचपन के दोस्तों से सुनिए उन्हीं की जुबानी

डोरीगंज अपने आप में एक ऐतिहासिक स्थल रहा है. इसके साथ ही यह पौराणिक स्थल भी है. चिरांद नामक जगह यहीं पर है. पौराणिक कथाओं के अनुसार यहां पर राजा ने अपने पुत्र को आरा से चीर कर शेर का भोजन कराया था. भगवान के आशीर्वाद से वह पुत्र फिर से जीवित हो गया था.

ये भी पढ़ें- मांझी के विवादित बयान पर बोली RJD- 'सफाई देने का कोई फायदा नहीं, ब्राह्मण समाज से मांगें माफी'

ये भी पढ़ें- VIDEO: देखिए सरकार- शराब के नशे में पकड़े गए ठेकेदार को पुलिस दे रही है 'फुल इज्जत'

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.