सारण: जिले के गड़खा के वर्तमान राजद विधायक मुनेश्वर चौधरी ने गुरुवार को हाई स्कूल रामपुर वीरभान में कार्यकर्ताओं के साथ सभा बुलाई थी. लेकिन राजद गड़खा प्रखण्ड अध्यक्ष द्वारा राजद कार्यकर्ताओं को नहीं जाने के किए प्रेस विज्ञप्ति देकर माना किया गया. इसके बावजूद भारी संख्या में राजद कार्यकर्ता मीटिंग में पहुंचे.
सभा में उपस्थित सभी राजद कार्यकर्ताओं ने उम्मीदवार बदलने का प्रबल विरोध किया. उन्होंने अपना आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि हम किसी भी कीमत पर बाहरी उम्मीदवार को वोट देने की तैयार नही हैं. सभी ने अपने स्थानीय प्रत्याशी मुनेश्वर चौधरी के साथ रहने का संकल्प लिया. सभा मे स्थानीय विधायक मुनेश्वर चौधरी ने टिकट से वंचित होने पर राजद नेतृत्व पर सवालिया निशान लगाया.
वफादार कार्यकर्ताओं को दरकिनार कर रहा राजद
मुनेश्वर चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि राजद नेतृत्व ने अब अपना इमान और धर्म को गिरवी रख दिया है. अब राजद परिवार बाहुबली और धनसेठों के साथ दोस्ती कर ईमानदार और वफादार कार्यकर्ताओं को दरकिनार कर रहा है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि किसी भी बाहरी उम्मीदवार को भगाइए और अपने घर के बेटे को जिताइये. जिसका वहां पर उपस्थित लोगों ने हाथ उठाकर समर्थन किया.