सारण (सोनपुर): बाबा हरिहर नाथ मंदिर न्यास समिति के अध्यक्ष और पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने स्वेक्षा से सेवानिवृत्त होने के बाद पहली बार बाबा हरिहरनाथ मंदिर में आकर रुद्राभिषेक किया. उन्हें मंदिर न्यास समिति के पुजारी पंडित पी भारद्वाज मद्रासी बाबा और सुशील चंद्र शास्त्री ने विधि विधान के साथ रुद्राभिषेक कराया.
आशीर्वाद लेने पहुंचे डीजीपी
डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि मैं आज बाबा से आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए आया हूं. उन्होंने पूजा करने के बाद मंदिर प्रांगण में बनाए गए बहुमंजिले इमारत का ना केवल स्वयं अवलोकन किया. बल्कि मौके पर भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय मंत्री एमएलसी संजय पासवान को भी अपने साथ ले जाकर अवलोकन कराया.
डीजीपी पद से इस्तीफा
मंदिर से निकलते ही गुप्तेश्वर पांडे जिंदाबाद का गगनभेदी नारा लगाया गया. बता दें डीजीपी पद से इस्तीफा देने के बाद और जदयू में शामिल होने के बाद पहली बार वो मंदिर में पधारे थे. उन्होंने कहा कि मुझे हमेशा बाबा का आशीर्वाद प्राप्त हुआ है. पुनः बाबा का आशीर्वाद प्राप्त होगा.
जनता का सेवक
विधानसभा चुनाव लड़ने से संबंधित प्रश्न पूछे जाने पर उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार करते हुए संकेत दिया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जो आदेश होगा, उसका पालन करूंगा. मैं सदैव सरकारी नौकरी में जनता का सेवक रहा हूं और रहेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि बक्सर का एक-एक मतदाता व्यक्तिगत रूप से जानते-पहचानते हैं. उनका प्यार स्नेह दुलार अवश्य मिलेगा. वे बक्सर से चुनाव लड़ेंगे.
मतदान करने का आग्रह
गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि बक्सर मेरी जन्मभूमि है. जन्मभूमि के एक-एक जनता से रूबरू होकर उनके दुख-दर्द को समझना जरूरी है. उसका निराकरण करना हमारा कर्तव्य बनता है. इसलिए मैं बक्सर की एक-एक जनता को अपना भाई समझ कर उनके दरवाजे पर जाऊंगा और उनसे मतदान करने का आग्रह करुंगा.
कई लोग रहे मौजूद
मौके पर न्यास समिति के सचिव विजय कुमार सिंह लल्ला, पत्रकार विश्वनाथ सिंह, शंकर सिंह, अभय कुमार सिंह, संजीत कुमार, विपीन कुमार, मंदिर के सदस्य कृष्णा प्रसाद, रामप्रसाद पंडित, समाजसेवी किसलय किशोर, आशुतोष कुमार सहित अनेक लोग उपस्थित रहे.