ETV Bharat / state

सारण: SFC गोदाम में घुसा बाढ़ का पानी, चचरी पुल बनाकर बचाया गया करोड़ों का अनाज

इन दिनों बिहार में बाढ़ के कहर से लोग परेशान हो गए हैं. वहीं सारण जिले के एसएफसी गोदाम में बाढ़ का पानी घुस जाने से सैकड़ों अनाज का बोरा नष्ट हो गया. वहीं लोगों ने एक चचरी पुल का निर्माण कर करोड़ों रुपये का अनाज बचाया.

flood water entered into sfc godown
चचरी पुल के माध्यम से अनाज को ले जाते लोग
author img

By

Published : Aug 17, 2020, 9:56 AM IST

सारण: जिले के मढौरा प्रखंड के एसएफसी गोदाम में बाढ़ का पानी घुस जाने से कई बोरी अनाज खराब हो गया. गोदाम के भीतर अगस्त महीने का अनाज रखा हुआ था. बाढ़ का पानी घुसता देख लोगों ने प्लास्टिक सीट से अनाज बचाने की कोशिश की, लेकिन कामयाब नहीं हो सके.

फर्श से बाढ़ का पानी रिसकर गोदाम में आने लगा. अनाज की कई बोरियां बाढ़ के पानी में रिसकर भींगने और नष्ट होने लगी. वहीं लोगों ने बाढ़ के छह फुट पानी में 400 फीट का चचरी पुल बनाकर आनाज को बचाने की कोशिश की.

flood water entered into sfc godown
अनाज का बोरा हटाते लोग

डूब जाता गरीबों का निवाला
बाढ़ के पानी से एसएफसी गोदाम में रखा करोड़ों रुपये का अनाज डूब जाता. प्रभारी गोदाम मैनेजर विनोद कुमार ने बताया कि गोदाम में अगस्त महीने का 75 सौ क्विंटल चावल, 2905 क्विंटल गेंहू रखा हुआ था. इसमें मात्र 880 बैग चावल को ही गोदाम से हटाया जा सका था, शेष अनाज गोदाम में ही पड़ा हुआ था और गोदाम चारों तरफ से बाढ़ के पानी से घिर गया था. जमीन से पांच फीट ऊपर से बाढ़ का पानी गोदाम में जाने लगा था.

flood water entered into sfc godown
पानी से अनाज हुआ बर्बाद

सैकड़ों बोरा अनाज नष्ट
सबसे पहले नाव से अनाज को निकालने का सोचा गया, लेकिन नाव बाढ़ पीड़ितों के लिए अधिक जरूरी था. वहीं पांच से छह फीट पानी में 400 फीट चचरी पुल का निर्माण करवाया गया और अनाज को निकालने का काम किया गया. वहीं तीसरे दिन एक चौथाई से अधिक अनाज को सुरक्षित निकाल लिया गया था. हालांकि बाढ़ में गोदाम में रखे सैकड़ों बैग अनाज पानी में भींगकर नष्ट हो गए हैं.

सारण: जिले के मढौरा प्रखंड के एसएफसी गोदाम में बाढ़ का पानी घुस जाने से कई बोरी अनाज खराब हो गया. गोदाम के भीतर अगस्त महीने का अनाज रखा हुआ था. बाढ़ का पानी घुसता देख लोगों ने प्लास्टिक सीट से अनाज बचाने की कोशिश की, लेकिन कामयाब नहीं हो सके.

फर्श से बाढ़ का पानी रिसकर गोदाम में आने लगा. अनाज की कई बोरियां बाढ़ के पानी में रिसकर भींगने और नष्ट होने लगी. वहीं लोगों ने बाढ़ के छह फुट पानी में 400 फीट का चचरी पुल बनाकर आनाज को बचाने की कोशिश की.

flood water entered into sfc godown
अनाज का बोरा हटाते लोग

डूब जाता गरीबों का निवाला
बाढ़ के पानी से एसएफसी गोदाम में रखा करोड़ों रुपये का अनाज डूब जाता. प्रभारी गोदाम मैनेजर विनोद कुमार ने बताया कि गोदाम में अगस्त महीने का 75 सौ क्विंटल चावल, 2905 क्विंटल गेंहू रखा हुआ था. इसमें मात्र 880 बैग चावल को ही गोदाम से हटाया जा सका था, शेष अनाज गोदाम में ही पड़ा हुआ था और गोदाम चारों तरफ से बाढ़ के पानी से घिर गया था. जमीन से पांच फीट ऊपर से बाढ़ का पानी गोदाम में जाने लगा था.

flood water entered into sfc godown
पानी से अनाज हुआ बर्बाद

सैकड़ों बोरा अनाज नष्ट
सबसे पहले नाव से अनाज को निकालने का सोचा गया, लेकिन नाव बाढ़ पीड़ितों के लिए अधिक जरूरी था. वहीं पांच से छह फीट पानी में 400 फीट चचरी पुल का निर्माण करवाया गया और अनाज को निकालने का काम किया गया. वहीं तीसरे दिन एक चौथाई से अधिक अनाज को सुरक्षित निकाल लिया गया था. हालांकि बाढ़ में गोदाम में रखे सैकड़ों बैग अनाज पानी में भींगकर नष्ट हो गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.