छपराः छपरा (Chhapra) में बुधवार को मसरख थाना क्षेत्र में स्कॉर्पियो और ऑटो की टक्कर में पांच लोग बुरी तरह से घायल हो गए. सभी घायलों को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. जहां सभी का इलाज किया जा रहा है. घटना एनएच 90 पर हुई.
यह भी पढ़ें- रोहतास में NH-2 पर सड़क हादसे में 2 की मौत, आक्रोशित लोगों ने सड़क जामकर किया प्रदर्शन
जानकारी मिली कि मसरख थाना क्षेत्र से गुजर रही मसरख मोहम्मदपुर एसएच-90 पर बुधवार को चरिहारा घोघाड़ी नदी पुल के पास स्कॉर्पियो और ऑटो की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. जिसमें ऑटो सवार पांच लोग घायल हो गए.
घायलों को इलाज के लिए स्थानीय लोगों ने सीएचसी में भर्ती कराया. जहां उसकी पहचान छपरा नेवाजी टोला गांव निवासी 55 वर्षीय देवराज नट, 28 वर्षीय राकेश कुमार, 2 वर्षीय अर्जुन कुमार के रूप में हुई.
बता दें कि ऑटो छपरा नेवाजी टोला से महिलाओं को लेकर डोमछो गांव जा रही थी. तभी गोपालगंज जिले की तरफ से आ रही स्कॉर्पियो से भिड़ंत हो गई. जिसमें सभी ऑटो सवार घायल हो गए.
घटना पर सूचना मिलते ही मौके पर थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने पहुंच कर क्षतिग्रस्त दोनों वाहनों को बीच सड़क से हटवाकर आवागमन चालू कराया.
बता दें कि पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. वहीं घायलों में दो व्यक्तियों की स्थिति काफी गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने उन्हें छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया है. अन्य घायलों की हालत में पहले से सुधार है.
यह भी पढ़ें- बिहार : मोतिहारी में यात्रियों से भरी बस पलटी, कई घायल