सारण: कोरोना संकट काल में कड़ी के बीच जिला परिषद उपाध्यक्ष पद के लिए उप चुनाव संपन्न हुआ. पंचायत के सदन के लिए उपाध्यक्ष का चुनाव बुधवार को शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. चुनाव को लेकर समाहरणालय परिसर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई थी.
बुधवार को निर्धारित समय सुबह 11 बजे से नवनिर्वाचित जिला परिषद सदस्य समाहरणालय सभागार में पहुंचे. जिला निर्वाचन अधिकारी सह जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के पहुंचने के बाद बैठक की कार्रवाई शुरू हुई. डीएम ने सभी नवनिर्वाचित जिला पार्षदों को शपथ दिलाई. इसके बाद जिला परिषद उपाध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल हुआ. जिसमें जयमित्रा देवी और चुन्नू सिंह ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.
जयमित्रा देवी बनी उपाध्यक्ष
इस प्रक्रिया के बाद मतदान कराया गया. जिसमें जयमित्रा देवी को 27 मत और चुन्नू सिंह के पक्ष में 15 मत पड़े. वहीं मतगणना के बाद डीएम ने जयमित्रा देवी को उपाध्यक्ष पद के लिए विजेता घोषित किया. इस चुनाव के लिए समाहरणालय परिसर में मजिस्ट्रेट और पुलिस जवानों को तैनात किया गया था. वहीं बाहर समर्थक अपने-अपने प्रत्याशी के रिजल्ट जानने के लिए काफी बेचैन थे. जीत के बाद जयमित्रा देवी ने सभी को बधाई दी. उन्होंने कहा कि सभी मेरे सम्मानित है.
दरियापुर: स्थानीय प्रखण्ड मुख्यालय परिसर स्थित सभा भवन में कड़ी सुरक्षा के बीच बुधवार को हुई बीडीसी की बैठक में रूबी कुमारी निर्विरोध प्रमुख चुनी गई. निर्वाचन पदाधिकारी सोनपुर के रूप में मौजूद एसडीओ शंभु शरण पांडेय की देखरेख में बीडीसी की बैठक निर्धारित समयानुसार 11 बजे शुरू हुई. 12 बजे तक 34 में से 25 बीडीसी सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.
इसके बाद प्रमुख पद के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हुई. लेकिन निर्धारित समय तक सिर्फ रूबी कुमारी के अलावे किसी दूसरे का नामांकन नहीं हो सका. इसके बाद रूबी कुमारी को निर्विरोध प्रखण्ड प्रमुख घोषित कर दिया गया. बता दें कि रूबी दूसरी बार प्रमुख बनी है. वह 2016 में भी प्रमुख चुनी गई थी और करीब दो साल तक इस पद पर काबिज रही थी. इसके बाद रामवती देवी प्रमुख बनी. लेकिन अविश्वास प्रस्ताव लगने के बाद उन्हें कुर्सी गंवानी पड़ी.
बैठक में कई लोगों ने लिया भाग
इसके बाद बुधवार को इस पद के लिए चुनाव हुआ है. बैठक में पूर्व प्रमुख रिजु चौधरी, उप प्रमुख मनोज कुमार यादव, बिनीता देवी, इम्तियाज खान के साथ कई बीडीसी सदस्यों ने भाग लिया.