छपरा: सारण (Saran) जिले के कोपा थाना (Kopa Police Station) क्षेत्र के नए का बाजार के पास जमीन विवाद (Land Dispute) को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इस दौरान कई राउंड फायरिंग भी की गई. गोलीबारी की घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. दोनों पक्षों की ओर से गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है.
ये भी पढ़ें:UP का 25 हजारी इनामी कुख्यात बिहार में गिरफ्तार, पुलिस ने इस तरह दबोचा
हालांकि स्थानीय सूत्रों से मिली सूचना के अनुसार किसी को गोली नहीं लगी है. घटना की सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें:Saran Crime News: बहू ने फेंकी झाड़ू तो ससुर ने उतारा मौत के घाट
इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने छपरा सिवान मुख्य मार्ग को जाम कर दिया है और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दिया. इस घटना की सूचना स्थानीय थाने ने पुलिस पदाधिकारियों को दी है. फिलहाल कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर कैंप कर रही है.
ये भी पढ़ें:एक बेटी की गुहार: बहुत गंदे हैं पापा... गलत तरीके से करते हैं टच... प्लीज बचा लीजिए
ये भी पढ़ें:महिला को लगी गोली: छपरा पुलिस के निशाने पर था अपराधी, थोड़ी सी चूक और मच गया बवाल