ETV Bharat / state

सोनपुर मेला में पहली बार होगा फैशन शो का आयोजन, जानें क्या होगा खास - फैशन डिजाइनर कंवलजीत सिंह

बॉम्बे जिम के निदेशक अतुल कुमार ने कहा कि यह फैशन शो बिहार के युवाओं की ओर से आयोजित एक भव्य आयोजन है. जिसके माध्यम से यह प्रयास किया जा रहा है कि स्थानीय प्रतिभा को बढ़ावा मिले.

सोनपुर मेला में फैशन शो
सोनपुर मेला में फैशन शो
author img

By

Published : Nov 29, 2019, 9:46 PM IST

सोनपुर: विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेले में हर साल की तरह इस साल में भारी भीड़ उमड़ रही है. यहां आने वाले लोग इस बार फैशन शो का भी आनंद ले सकेंगे. सारण के बॉम्बे जिम और पटना के आईएनआईएफडी(इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन डिजाइनिंग) के संयुक्त प्रयासों से आगामी 1 दिसंबर को फैशन शो आयोजित होने जा रहा है. इसमें मुंबई के कई कलाकार शिरकत करेंगे.

हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला में ऐसा आयोजन पहली बार होने जा रहा है. सबसे खुशी की बात यह है कि इस फैशन शो में बिहार के कारीगरों और उनकी उल्लेखनीय कारीगरी जैसे भागलपुरी रेशम, खादी और मधुबनी कला का प्रदर्शन किया जाएगा. बिहार की कला को सम्मान देने का यह एक अनोखा प्रयास है.

Sonpur
प्रेरणा अग्रवाल, आईएनआईएफडी पटना की निदेशक

आयोजकों ने दी पूरी जानकारी
बॉम्बे जिम के निदेशक अतुल कुमार ने कहा कि यह फैशन शो बिहार के युवाओं की ओर से आयोजित एक भव्य आयोजन है. जिसके माध्यम से यह प्रयास किया जा रहा है कि स्थानीय प्रतिभा को बढ़ावा मिले. हालांकि, पिछले वर्ष भी इस संस्था ने इंटरनेशनल किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया था. जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था. इस साल कुछ नया होने जा रहा है.

Sonpur
मौके पर मौजूद लोगों ने दी जानकारी

डिजाइनर कंवलजीत सिंह रहेंगे मौजूद
वहीं, कार्यक्रम की जानकारी देते हुए आईएनआईएफडी पटना की निदेशक प्रेरणा अग्रवाल ने कहा कि सोनपुर जैसे ऐतिहासिक मेले के मुख्य पंडाल में संस्थान के डिजाइनर्स की ओर से फैशन शो किया जा रहा है, जो अपने आप में बिहार के लिए गर्व की बात है. सबसे खास बात यह है कि फिल्मी दुनिया के जाने-माने फैशन डिजाइनर कंवलजीत सिंह भी इस शो में मौजूद रहेंगे.

देखें वीडियो

यह भी पढ़ें: कुशवाहा से PMCH में मिले तेजस्वी, कहा- कसाई है नीतीश सरकार

ये होगा खास...
बता दें कि पटना के दस प्रतिभाशाली डिजाइनर्स की यह प्रस्तुति इस क्षेत्र में पहली बार हो रही है. इसका आयोजन एक प्रोफेशनल टीम कर रही है. नागपुर से प्रसिद्ध शो डायरेक्टर श्री खिजर हुसैन, दिल्ली से फैशन स्टाइलिस्ट रेणु सिंह, मिस नार्थ इंडिया 2017, राष्ट्रीय स्तर की मॉडल्स शनाया वर्मा, पियुषी बनसिया, प्रंजली पुरकायस्थ सहित कई अन्य इस फैशन शो का हिस्सा होंगे. जिला प्रशासन के सहयोग से इस फैशन शो के लिए एक विशेष 40 फुट रैंप, प्रोफेशनल साउंड सिस्टम, लाइट सिस्टम का इंतजाम किया गया है.

सोनपुर: विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेले में हर साल की तरह इस साल में भारी भीड़ उमड़ रही है. यहां आने वाले लोग इस बार फैशन शो का भी आनंद ले सकेंगे. सारण के बॉम्बे जिम और पटना के आईएनआईएफडी(इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन डिजाइनिंग) के संयुक्त प्रयासों से आगामी 1 दिसंबर को फैशन शो आयोजित होने जा रहा है. इसमें मुंबई के कई कलाकार शिरकत करेंगे.

हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला में ऐसा आयोजन पहली बार होने जा रहा है. सबसे खुशी की बात यह है कि इस फैशन शो में बिहार के कारीगरों और उनकी उल्लेखनीय कारीगरी जैसे भागलपुरी रेशम, खादी और मधुबनी कला का प्रदर्शन किया जाएगा. बिहार की कला को सम्मान देने का यह एक अनोखा प्रयास है.

Sonpur
प्रेरणा अग्रवाल, आईएनआईएफडी पटना की निदेशक

आयोजकों ने दी पूरी जानकारी
बॉम्बे जिम के निदेशक अतुल कुमार ने कहा कि यह फैशन शो बिहार के युवाओं की ओर से आयोजित एक भव्य आयोजन है. जिसके माध्यम से यह प्रयास किया जा रहा है कि स्थानीय प्रतिभा को बढ़ावा मिले. हालांकि, पिछले वर्ष भी इस संस्था ने इंटरनेशनल किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया था. जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था. इस साल कुछ नया होने जा रहा है.

Sonpur
मौके पर मौजूद लोगों ने दी जानकारी

डिजाइनर कंवलजीत सिंह रहेंगे मौजूद
वहीं, कार्यक्रम की जानकारी देते हुए आईएनआईएफडी पटना की निदेशक प्रेरणा अग्रवाल ने कहा कि सोनपुर जैसे ऐतिहासिक मेले के मुख्य पंडाल में संस्थान के डिजाइनर्स की ओर से फैशन शो किया जा रहा है, जो अपने आप में बिहार के लिए गर्व की बात है. सबसे खास बात यह है कि फिल्मी दुनिया के जाने-माने फैशन डिजाइनर कंवलजीत सिंह भी इस शो में मौजूद रहेंगे.

देखें वीडियो

यह भी पढ़ें: कुशवाहा से PMCH में मिले तेजस्वी, कहा- कसाई है नीतीश सरकार

ये होगा खास...
बता दें कि पटना के दस प्रतिभाशाली डिजाइनर्स की यह प्रस्तुति इस क्षेत्र में पहली बार हो रही है. इसका आयोजन एक प्रोफेशनल टीम कर रही है. नागपुर से प्रसिद्ध शो डायरेक्टर श्री खिजर हुसैन, दिल्ली से फैशन स्टाइलिस्ट रेणु सिंह, मिस नार्थ इंडिया 2017, राष्ट्रीय स्तर की मॉडल्स शनाया वर्मा, पियुषी बनसिया, प्रंजली पुरकायस्थ सहित कई अन्य इस फैशन शो का हिस्सा होंगे. जिला प्रशासन के सहयोग से इस फैशन शो के लिए एक विशेष 40 फुट रैंप, प्रोफेशनल साउंड सिस्टम, लाइट सिस्टम का इंतजाम किया गया है.

Intro:SLUG:-INIFD TO ORGANIZE FASHION SHOW AT SONEPUR FAIR
ETV BHARAT NEWS DESK
F.M:-DHARMENDRA KUMAR RASTOGI/ SARAN/BIHAR

Anchor:-सारण के बॉम्बे जिम व पटना के INIFD के संयुक्त प्रयासों से एशिया प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला में आगामी एक दिसंबर को मुम्बई के मशहूर कलाकारों द्वारा फैशन शो का आयोजन किया जाएगा, शायद इस तरह के फैशन शो का आयोजन सोनपुर मेला की पृष्ठ भूमि में पहली बार होने जा रहा हैं. जिसमें बिहार के कारीगरों व उनकी उल्लेखनीय कारीगरी जैसे भागलपुरी रेशम, खादी और मधुबनी कला का सम्मान करने का एक अनोखा प्रयास है.







Body:बॉम्बे जिम के निदेशक अतुल कुमार ने ईटीवी भारत से कहा कि यह फैशन शो बिहार के युवाओं द्वारा आयोजित बिहार की कला व संस्कृति का एक भव्य आयोजन है जिसके माध्यम से यह प्रयास किया जा रहा हैं कि स्थानीय प्रतिभा को बढ़ावा मिले, हालांकि पिछले वर्ष भी हमलोगों ने इंटरनेशनल किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया था जिसमें ब्राज़ील, अफ़ग़ानिस्तान,
नेपाल सहित कई अन्य देशों के मशहूर फाइटर्स ने हिस्सा लिया था. वहीं इस साल फैशन जगत की नामचीन हस्तियां इस फैशन शो में आ कर बिहार को गौरवान्वित करने का काम करेगी.

Byte:-अतुल कुमार, निदेशक, बॉम्बे जिम, सारण

अंतर्राष्ट्रीय फैशन डिजाइन संस्थान (INIFD) पटना की निदेशक प्रेरणा अग्रवाल ने ईटीवी भारत से कहा कि फैशन के क्षेत्र की प्रसिद्ध संस्थान हैं, जो सोनपुर जैसे ऐतिहासिक मेले के मुख्य पांडाल में संस्थान के डिजाइनर्स द्वारा फैशन शो किया जा रहा हैं जो अपने आप में बिहार के लिए गर्व की बात है, सबसे खास बात यह हैं की फ़िल्मी दुनियां के ख्यातिप्राप्त फैशन डिजाइनर कंवलजीत सिंह भी इस शो का मान बढ़ाने के लिए मौजूद रहेंगे.

Byte:-प्रेरणा अग्रवाल, निदेशक, INIFD, पटना






Conclusion:आधुनिक फैशन की परंपरा को INIFD international Institute of Fashion Design पटना के दस प्रतिभाशाली डिजाइनर्स द्वारा यह प्रस्तुति इस क्षेत्र में पहली बार हो रही है, इसका आयोजन एक प्रोफेशनल टीम के द्वारा किया जा रहा है. नागपुर से प्रसिद्ध शो डायरेक्टर श्री खिज़र हुसैन, दिल्ली से फैशन स्टाइलिस्ट रेणु सिंह, मिस नार्थ इंडिया 2017 राष्ट्रीय स्तर की मॉडल्स शनाया वर्मा, पियुषी बनसिया, प्रंजली पुरकायस्थ सहित कई अन्य इस फैशन शो का हिस्सा होंगे. जिला प्रशासन के सहयोग से इस फैशन शो के लिए एक विशेष 40 फुट रैंप, प्रोफेशनल साउंड सिस्टम, लाइट सिस्टम का इंतजाम किया गया है, क्योंकि यह शो देश ही नही बल्कि विदेश स्तर का आयोजन हो, इस अवसर पर बॉम्बे जिम के निदेशक अतुल कुमार, प्रेरणा अग्रवाल, अभिषेक अरुण मौजूद थे.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.