ETV Bharat / state

बीज नहीं मिलने पर किसानों ने प्रखंड कार्यालय में किया हंगामा, कर्मचारियों पर धांधली का आरोप

हंगामा कर रहे किसानों ने कृषि पदाधिकारी पर आरोप लगाते हुए कहा कि धान के बीज के लिए कई दिनों से प्रखंड के कृषि कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. लेकिन अब बीज नहीं होने की बात कह कर वापस जाने को कहा जा रहा है.

हंगामा करते किसान
author img

By

Published : Jul 4, 2019, 10:13 AM IST

सारण: जिले के सोनपुर प्रखंड क्षेत्र में रहने वाले सैकड़ों किसानों को दो वर्षों से डीजल अनुदान नहीं मिला है. साथ ही कृषि के लिए धान का बीज और दवा छिड़कने को लेकर दवा भी नहीं मिलने से वे सब काफी आक्रोशित हैं. उन लोगों ने प्रखंड के कृषि पदाधिकारी के कार्यालय में जाकर जमकर हंगामा किया.

हंगामा कर रहे किसानों ने कृषि पदाधिकारी पर आरोप लगाते हुए कहा कि धान के बीज के लिए कई दिनों से प्रखंड के कृषि कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. यहां के कृषि पदाधिकारी ने बुधवार को बीज देने के लिए बुलाया था, लेकिन अब बीज नहीं होने की बात कह कर वापस जाने को कहा जा रहा है. जबकि कार्यालय के भंडार रूम में पर्याप्त मात्रा में बीज है. वहीं, किसान ने अपने पंचायत के कृषि सलाहकार पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि वह भी हम लोगों की मदद करने की जगह आनाकानी करता है.

कृषि कार्यालय पर हंगामा करते किसान

किसानों के बीच हुआ है बीज का वितरण- कॉर्डिनेटर

सोनपुर प्रखंड के कृषि कॉर्डिनेटर गोपाल कुमार ने बताया कि किसानों के बीच बीज का वितरण काफी हुआ है. लेकिन किसानों को किसी खास किस्म का बीज ही चाहिए, जिसके लिए हंगामा कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि इन किसानों के पास बीज लेने के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म भी नहीं है.

सारण: जिले के सोनपुर प्रखंड क्षेत्र में रहने वाले सैकड़ों किसानों को दो वर्षों से डीजल अनुदान नहीं मिला है. साथ ही कृषि के लिए धान का बीज और दवा छिड़कने को लेकर दवा भी नहीं मिलने से वे सब काफी आक्रोशित हैं. उन लोगों ने प्रखंड के कृषि पदाधिकारी के कार्यालय में जाकर जमकर हंगामा किया.

हंगामा कर रहे किसानों ने कृषि पदाधिकारी पर आरोप लगाते हुए कहा कि धान के बीज के लिए कई दिनों से प्रखंड के कृषि कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. यहां के कृषि पदाधिकारी ने बुधवार को बीज देने के लिए बुलाया था, लेकिन अब बीज नहीं होने की बात कह कर वापस जाने को कहा जा रहा है. जबकि कार्यालय के भंडार रूम में पर्याप्त मात्रा में बीज है. वहीं, किसान ने अपने पंचायत के कृषि सलाहकार पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि वह भी हम लोगों की मदद करने की जगह आनाकानी करता है.

कृषि कार्यालय पर हंगामा करते किसान

किसानों के बीच हुआ है बीज का वितरण- कॉर्डिनेटर

सोनपुर प्रखंड के कृषि कॉर्डिनेटर गोपाल कुमार ने बताया कि किसानों के बीच बीज का वितरण काफी हुआ है. लेकिन किसानों को किसी खास किस्म का बीज ही चाहिए, जिसके लिए हंगामा कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि इन किसानों के पास बीज लेने के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म भी नहीं है.

Intro:लोकेशन: वैशाली रिपोर्टर: राजीव कुमार श्रीवास्तवा सारण जिले के सोनपुर प्रखंड क्षेत्र में रहने वाले सैकडों किसानों को दो वर्षों से डीजल अनुदान नही मिलने से उनका गुस्सा सातवें आसमान पर दिखा। रही सही धान की बीज और दवा छिड़कने से लेकर खेती के लिये आवश्यक सलाह नही मिलने पर इनका नाराजगी खूब दिखा । बुद्धवार को प्रखंड के कृषि पदाधिकारी के कार्यालय पर दर्जनों किसानों ने धावा बोल दिया और कृषि पदाधिकारी के कार्यालय को बंद पाने पर और गुस्से में काफूर हो गये ।


Body:ये किसानों का हंगामा यू ही नहीं हैं। ये अपने खेतों में धान की बीज की रोपने के लिये पिछले कई दिनों से सोनपुर प्रखंड के कृषि पदाधिकारी के कार्यालय में चक्कर लगा रहे हैं ।बुद्धवार को इन्हें बीज देने के लिय बुलाया गया था ।यहा आने के बाद फिर से इन्हें धान की बीज नही होने की बात कहकर इनसे यहा के कर्मचारियों द्वारा फिर से घर जानें के लिय कहा गया । इससे यह नाराज हो गए । इस दौरान ETV भारत मीडिया द्वारा पड़ताल पर पाया गया कि कार्यालय में बनाया गया बीज भंडारण रूम में पर्याप्त मात्रा में बीज था ।यह खबर की जानकारी मिलते ही ये किसानों में गुस्सा आ गया और वे अपने आप के काबू से बाहर होकर हो- हंगामा करने लगें ETV भारत ने उनसे हो- हल्ला करने की वजह पूछा तो उन्होंने अपनी समस्या बताई । बतादें कि Etv भारत के द्वारा कृषि पदाधिकारी के एक कॉर्डिनेटर से पूछा गया कि इन्हें धान की बीज देने के लिये बार बार बुलाकर फिर इन्हें वापस जाने की बात आपलोगों द्वारा क्यों कि जाती हैं तो इसपर कृषि विभाग के कर्मचारियों द्वारा दलील दी गई कि इनके पास रजिस्ट्रेशन फॉर्म नहीं हैं ।जबकि शिकायतकर्ता पहले से ही यह प्रक्रिया के तहत अपने पंचायत के कृषि सलाहकार को पूर्व में ही अवगत करा दिया था और इसी आधार पर वह पुलिछले तीन रोज से लगातार छह किलोमोटर इस गर्मी के मौसम में चल कर आने का कार्य कर रहा था जिसको किसी न किसी बहाने वापस घर भेज दिया जाता था । Etv भारत द्वारा इसको लेकर जब कुछ किसानों से उनकी समस्यायों से जुड़ी हुई बातें की तो उनकी समस्या सुनकर आप भी आश्चर्य में पड़ जाएंगे । विदित हो कि प्रखंड के ज्यादातर पंचायतों में रहने वाले सिकड़ो किसानों को पिछले दो वर्षों से सरकार द्वारा किसानों को दिए जाने वाले कई योजना मसलन, डीजल अनुदान, फसलों, हरी- सब्जियां की खेती में किट कीड़े मारने के लिये दवाए से लेकर उपकरण और सब्सिडियां तक नही मिलने की बात सामने आयी। इस बाबत कृषि पदाधिकारी नवीन कुमार अपने कार्यालय में नही पाए गए ।उनका कार्यालय में ताला बन्द पाया गया ।हालांकि उन्होंने विभाग के कॉर्डिनेटर गोपाल कुमार ने दबी जुबान से इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि अनुदान में विलंब नही होना चाहिए । हालांकि वे कैमरे के सामने यह बात नही बतायी । उन्होंने कैमरे के सामने सिर्फ विभाग के अधिकारी का बचाव करते नजर आए ।उसने यह भी बताया कि किसानों को बीज बितरण किया जाता हैं ।


Conclusion:बहरहाल, विभाग के इस रवैये के चलते किसानों में सरकार एवं उनके सरकारी तंत्र के प्रति खासी नाराजगी दिखाई दी । विदित हो कि पड़ताल पर यह भी पाया गया कि प्रखंड के कृषि विभाग और कृषि पदाधिकारी के नाम कोई कोई बोर्ड भी नही मौजूद था ।ऐसे में क्षेत्र में रहने वाले किसानों को विभाग और कृषि अधिकारी को खोजने में भी दिक्कत का सामना करना पड़ता हैं। उक्त अधिकारी भी यहा नही बैठते हैं । बाइट : किसान 3 बाइट: गोपाल कुमार कृषि कॉर्डिनेटर सोनपुर प्रखंड
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.