छपरा (सारण): बिहार के छपरा में रफ्तार की कहर ने एक किसान की जान ले ली. घटना छपरा के मुफस्सिल थाना क्षेत्र की है. यहां एक वाहन ने खाद खरीदने जा रहे किसान को कुचल डाला. बेहतर इलाज के लिए पटना ले जाने के दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गयी. हादसे के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया. किस वाहन ने किसान को कुचला इसका पता नहीं चल सका. किसान की मौत के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था.
कैसे हुआ हादसाः मृतक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लोहरी गांव निवासी अमावस राम एल के रूप में की गयी. बताया जाता है कि वह खाद लेने के लिए बाजार जा रहे थे. तभी मेहिया फ्लावर मिल के पास किसी अज्ञात वाहन ने कुचलकर फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने जख्मी हालत में सड़क पर देखा. उन्हें लेकर छपरा सदर अस्पताल पहुंचे. जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. पीएमसीएच ले जाने के क्रम में भिखारी चौक पर उनकी सांसे थम गयी.
रास्ते में हुई मौत: उसके बाद परिजन उन्हें वापस लेकर सदर अस्पताल पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने जांच के मृत घोषित कर दिया. इसके बाद अस्पताल परिसर में चीखपुकार मच गयी. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था. घटना की सूचना पर भगवान बाजार थाने की पुलिस छपरा सदर अस्पताल पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. भगवान बाजार पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज का जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि पूछताछ की जा रही है.
इसे भी पढ़ेंः छपरा में तेज रफ्तार का कहर, बालू लदे ट्रक ने ली वृद्ध महिला की जान, आक्रोशितों ने किया सड़क जाम
इसे भी पढ़ेंः ई-रिक्शा ने चार वर्षीय बच्ची को रौंदा, मौत से गुस्साए लोगों ने टोटो में लगाई आग