सारणः बिहार के छपरा में उत्पाद विभाग की टीम पर हमला का मामला सामने आया है. इस घटना में उत्पाद विभाग का एक कर्मी जख्मी हो गया है, जिसको स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना जिले के मांझी के जया प्रभा सेतू की है, जहां पुलिस ने शराब चेकिंग के दौरान एक कार सवार को रोका था. जांच के दौरान कार में सवार 6 से 7 की संख्या में युवक शराब के नशे थे. कार में शराब की बोतल भी पाई गई. इसी दौरान पूछताछ करने पर सभी शराबी ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. इस दौरान एक कर्मी की उंगली को दांत से काट लिया.
यह भी पढ़ेंः Supaul News: धान के भूसे की आड़ में शराब तस्करी का खुलासा, 35 लाख के शराब के साथ ट्रक चालक गिरफ्तार
शराबी ने काटा दांतः उप्ताद विभाग का कर्मी रवि कुमार स्कैनर का काम करता है. उसने बताया कि कार को रोका तो चेकिंग के दौरान सभी शराब के नशे में थे. इसके बाद जांच की जाने लगी. कार से काफी संख्या में शराब की बोतल मिली. शराब की बोतल मिलने के बाद एसआई अशोक कुमार ने उक्त युवक से पूछताछ की तो सभी ने एसआई से मारपीट करने लगा. रवि कुमार बीच बचाव करने गया तो उसने उसकी उंगली दांत से काट दिया. इसके बाद मौके पर अफरातफरी का माहौल हो गया. हलांकि कार सवार सभी आरोपी को पकड़ लिया गया है. जख्मी कर्मी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.
"कार में 6-7 शराबी थे, जो शराब पीए हुए थे. कार में भी शराब की बोतल थी. जांच करने के दौरान मारपीट होने लगी. बीच बचाव करने में मेरी उंगली शराबी के मुंह में चला गया तो उसने मेरी उंगली को काटकर अलग कर दिया. इसके बाद सदर अस्पताल से इलाज कराकर आ रहे रहे हैं." - रवि कुमार, कर्मी, उत्पाद विभाग