छपरा : बिहार में पूर्ण शराबबंदी मजाक बनकर रह गई. आये दिन राज्य के विभिन्न जिलों में भारी मात्रा में शराब बरामदगी की जा रही है. बावजूद शराब तस्कर (Alcohol Smuggling) नहीं मान रहे हैं. ताजा मामला छपरा जिले का है जहां उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग की टीम ने (Excise department ) गुप्त सूचना पर हरियाणा नंबर की स्कॉर्पियो गाड़ी से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया है.
ये भी पढ़ें : Saran News : झोलाछाप डॉक्टर ने बुखार के इलाज में लगाया 'मौत का इंजेक्शन'
दरअसल गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग की टीम ने छपरा मुजफ्फरपुर एनएच 722 पर सोनहो चौक पर चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान हरियाणा नंबर की स्कार्पियो कार नम्बर एचआर 70 A5975 आती दिखाई पड़ी. लेकिन जब स्कॉर्पियो को रुकने का इशारा किया तो रुकने की जगह गाड़ी की अपनी गति और बढ़ा दी और भागने लगे. उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग की टीम ने इस गाड़ी का पीछा कर पकड़ा. तलाशी लेने पर गाड़ी से 862 बोतल इंग्लिश शराब बरामद की गई है.
यह भी पढ़ें - सिर्फ 15 दिन हुए थे उसकी शादी के, दहेज में बाइक नहीं मिला तो मार डाला
वहीं इस मामले में स्कॉर्पियो पर सवार दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. एक शख्स रेवाड़ी हरियाणा का संदीप कुमार यादव है. वहीं दूसरा बदायूं यूपी के रहनेवाला संजीव कुमार है. छपरा पुलिस की पूछताछ में दोनों ने इस बात का खुलासा किया कि ये गाड़ी लेकर बिहार आ रहे थे. इन्हें यहां शराब की डिलीवरी देनी थी. उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग की टीम ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
2016 में की गई थी शराबबंदी
बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू हुए पांच साल हो गए. 2016 में सर्वसम्मति से शराबबंदी कानून लागू किया गया था. बिहार में अपराध और घरेलू हिंसा के मामलों को कम करने के मकसद से सूबे के मुखिया नीतीश कुमार ने राजस्व के भारी नुकसान के बावजूद शराबबंदी कानून लागू करने का फैसला लिया था.
यह भी पढ़ें- खबर का असर: शराब माफिया ने पुलिस पर किया था हमला, ASP ने दिये जांच के आदेश
यह भी पढ़ें- बिहार: मद्य निषेध इकाई को खगड़िया और वैशाली में मिली बड़ी कामयाबी, भारी मात्रा में शराब के साथ दो गिरफ्तार