छपराः बिहार के छपरा जिले में जहरीली शराब कांड के बाद भी शराब मिलना बंद नहीं हुआ है. इसका एक ताजा उदाहरण आज शनिवार को शहर के बीचो-बीच छपरा कचहरी स्टेशन पर देखने को मिला. एक बुजुर्ग खुलेआम स्टेशन के बाहर रोड पर बैठकर शराब पी रहा था. उसके हाथ में दालमोट का पैकेट भी था. जब उसे पूछा गया कि कहां से शराब लायी तो उसने कहा खुलेआम मिल रही है. उसने शराब बेचने वाले का नाम भी बताया. उसने कहा कि 20 रुपये में शराब खरीद कर ला रहे हैं. उसने सबके सामने शराब पी कर भी दिखाया.
इसे भी पढ़ेंः छपरा जहरीली शराब कांड: SHO और चौकीदार निलंबित, हिरासत में 90 लोग
पीठ थपथपा रही पुलिस: छपरा में जहरीली शराब मामले में अभी भी कई लोग जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे हैं और पुलिस प्रशासन ज्यादा से ज्यादा शराब रिकवरी दिखाकर अपनी पीठ थपथपा ने में व्यस्त है. लेकिन उसके बावजूद भी शहर में इस तरह खुलेआम शराब मिलना इस बात को दर्शाता है कि शराब माफिया अभी भी सक्रिय हैं. लगातार शराब की बिक्री जारी है. अगर शराब की बिक्री पर प्रतिबंध होता तो दिन के उजाले में इस तरह खुलेआम सबके सामने शराब लेकर वह शख्स नहीं पीता.
इसे भी पढ़ेंः छपरा में उत्पाद विभाग का अभियानः 36 कांड दर्ज और 665 अभियुक्तों की गिरफ्तारी
पुलिस कर रही छापेमारीः छपरा शराब कांड (chhapra liquor case) के बाद पुलिस सख्ती से शराबबंदी का पालन कराने में जुटी है. पुलिस शराब के खिलाफ लगातार छापेमारी कर रही है. इस दौरान पुलिस ने कई देसी शराब की भट्ठी को ध्वस्त किया है. वहीं, 1 से 22 दिसंबर तक 721 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. बतौर पुलिस यह कार्रवाई अभी लगातार की जाएगी. पुलिस की छापेमारी से धंधेबाज में हड़कंप मचा हुआ है.