छपराः आर्थिक अपराध इकाई (Economic Offenses Unit) की टीम ने सारण जिला अंतर्गत डोरीगंज के तत्कालीन थाना प्रभारी संजय प्रसाद (SHO Sanjay Prasad) के कई ठिकानों पर छापेमारी की. ईओयू के अपर पुलिस महानिदेशक नैय्यर हसनैन खां के निर्देश पर भ्रष्टाचार के आरोपी थानाध्यक्ष के मुजफ्फरपुर और बेतिया जिले के समहौता स्थित पैतृक आवास पर रेड चल रही है.
ये भी पढ़ेंः खान एवं भूतत्व विभाग के असिस्टेंट डायरेक्टर संजय कुमार के 2 ठिकानों पर EOU का छापा
आर्थिक अपराध इकाई सारण के डोरीगंज के तत्कालीन थाना प्रभारी संजय प्रसाद के खिलाफ आय से अधिक मामले में एफआईआर दर्ज की है. आर्थिक अपराध इकाई ने आईपीसी की धारा 1322 भ्रष्टाचार निरोध अधिनियम 1988 के तहत मामला दर्ज किया था. थानाध्यक्ष पर बालू माफियाओं और दलालों के साथ मिलकर करोड़ों रुपये की कमाई करने का आरोप है.
बताया जा रहा है कि इस थानेदार ने ऐसे अपराधियों के साथ साठगांठ कर करोड़ों रुपये की अकूत संपत्ति जुटाई है. बिहार के भ्रष्ट अधिकारियों, कर्मचारियों और पुलिसकर्मियों के खिलाफ आर्थिक अपराध इकाई की टीम कार्रवाई कर रही है.
ये भी पढ़ेंः करोड़पति निकला बिहार पुलिस का सिपाही, EOW के छापे में मिली 9.47 करोड़ की संपत्ति
आपको बता दें कि पिछले दिनों बिहार सरकार ने एसपी, डीएसपी, थानेदार समेत कई दर्जन कर्मियों और अधिकारियों पर बड़ा एक्शन लिया था. थानाध्यक्ष संजय प्रसाद पर भी आरोप है कि इन्होंने करोड़ों रुपये की संपत्ति अर्जित की है. फिलहाल ये निलंबित चल रहे हैं. 21/2021 मामले में सर्च वारंट मिलने के बाद ईओयू छापेमारी कर रही है. सूत्रों की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक रेड में करोड़ों रुपये की संपत्ति के सबूत हाथ लगे हैं.