छपरा: बिहार में इस बार नगर निकाय चुनाव के (Municipal Elections In Bihar) तहत मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव जनता के द्वारा सीधे तौर पर किया जाएगा. इस बात की घोषणा होने के बाद से आम जनता में काफी उत्साह है. सारण जिले में भी नगर निकाय चुनाव को लेकर युवा प्रत्याशी आगे आ रहे हैं. इसी कड़ी में परसा नगर पंचायत चुनाव में मुख्यपार्षद पद के लिए एक इंजीनियर बिटिया अपना भाग्य आजमा रही है.
ये भी पढ़ें- निकाय चुनाव 2022: पटना में वोटर्स के मन में क्या है.. लुभावने वादों में उलझेगा मतदाता?
निकाय चुनाव में उतरी परसा की बेटी: जिले के परसा विधानसभा क्षेत्र के इंजीनियरिंग की एक छात्रा परसा नगर पंचायत चुनाव में मुख्यपार्षद पद के लिए अपना नामांकन कर भाग्य आजमा रही है. नगर पंचायत परसा बाजार अंतर्गत वार्ड 22 स्थित हबीबचक निवासी मोहन कुमार सिंह की पुत्री शुभम कुमारी बेतिया में बीटेक कॉलेज से इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन की फोर्थ सेमेस्टर की छात्रा है. नामांकन के बाद छात्रा बहुत तेजी के साथ जनसंपर्क अभियान चला रही है.
चुनाव मैदान में इंजीनियर बिटिया: मुख्यपार्षद पद के लिए नामांकन करने के बाद से ही शुभम कुमारी नगर पंचायत परसा के हबीबचक, मस्तिचक, एम कुआंरी, बिसाही, मिर्जापुर, नसूचक आदि गांवों में घूम-घूमकर अपने पक्ष में मतदान कर जिताने की अपील कर रही है. शुभम ने कहा कि नगर पंचायत परसा बाजार की विकास उनकी प्राथमिकताओं में हैं. परसा नगर क्षेत्र के लोगों को नलजल, सड़क और आवास के आलावे महिला शशक्तिकरण को बढ़ावा देना उनकी प्राथमिकताओं में है.
"मैंने समजा सेवा इसलिए चुना क्योंकि अपने क्षेत्र का विकास करना है. मुख्यपार्द पद पर चुनाव लड़ने का फैसला इसलिए लिया क्योंकि पीछे समाज है. जीतकर समाज को आगे बढ़ाउंगी. विकास का मुद्दा ये है कि नल जल योजना, आवास योजना को लेकर काम किया जाएगा. क्षेत्र में वाई फाई की सुविधा दी जाएगी." शुभम कुमार, मुख्य पार्षद उम्मीदवार, परसा नगर पंचायत
ये भी पढ़ें- मसौढ़ी की पूर्व MLA पूनम देवी की बहू का नगर निकाय चुनाव में निर्विरोध चयन, औपचारिक ऐलान बाकी