छपरा: जिले के मढ़ौरा में बंद चीनी मिल की जमीन पर अतिक्रमणकारियों की ओर से कब्जा जमाए जाने पर प्रशासन ने सख्ती दिखाई है. प्रशासन ने जेसीबी लगाकर अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया है. इसके लिये बड़ी संख्या में पुलिस बल के जवानों की तैनाती की गई है.
अतिक्रमणकारियों पर प्रशासन ने दिखाई सख्ती
प्रशासन की कार्रवाई शुरू होते देखकर बाजार के फुटपाथी दुकानदारों में बेचैनी बढ़ गई. दुकानदार दुकानों में रखे सामानों को निकाल कर सुरक्षित करने में लग गये हैं. अतिक्रमण को हटाने में प्रशासन सुबह से शाम तक जुटा रहा.
अतिक्रमण हटाने का अभियान
बता दे कि बंद चीनी मिल की जमीन से अतिक्रमण को हटाने के लिए अंचल कार्यालय ने पूर्व से अपनी कार्रवाई के लिए 15 फरवरी की तिथि तय कर रखी थी. अतिक्रमण हटा लेने का आग्रह भी किया गया था. अतिक्रमणकारियों को पूर्व की भांति इस बार भी प्रशासन की ओर से कार्रवाई की उम्मीद नहीं थी.