सारण: परसा विधानसभा के हाई स्कूल परिसर में बनाए गए बूथ पर मतदाता काफी खुश दिखे. सेल्फी जोन लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना रहा. कोविड-19 संक्रमण के इस दौर में पूरे देश में यह पहला मौका है, जहां कोरोना काल में मतदान हो रहा है. इसको लेकर चुनाव आयोग ने अलग से गाइडलाइन जारी किया है.
वोटरों की थर्मल स्क्रीनिंग
साथ ही मतदान केंद्रों पर मेडिकल टीम की ओर से आने वाले सभी वोटरों को सैनेटाइज और थर्मल स्क्रीनिंग भी की गई. साथ ही गाइडलाइन का पालन कराया गया.
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन
हाई स्कूल के बूथ पर आयी 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला भी व्हीलचेयर पर अपने मताधिकार का प्रयोग करने मतदान केंद्र पहुंची. वहीं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए 2 गज की दूरी का पालन किया गया. साथ ही गोल घेरे बनाए गए थे.
मतदाताओं को किया गया जागरूक
सहायक निर्वाची पदाधिकारी रजत किशोर सिंह ने सेल्फी जोन पर सेल्फी लेकर मतदाताओं को जागरूक किया. इसके साथ ही कोविड-19 गाइडलाइंस के जरिए मतदाताओं को मतदान करने के लिए कहा.