सारण: जिले के मांझी प्रखंड में मूर्ति विसर्जन के दौरान बदमाशों ने खुलेआम कट्टा और पिस्टल लहराया. इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है. घटना घोरहाट पंचायत की है. घोरहाट पूजा समिति द्वारा मूर्ति विसर्जन किया गया. इस दौरान नाचने के लिए महिला डांसर को बुलाया गया था.
यह भी पढ़ें- प्लास्टिक के दानों के बीच छिपाकर लाई गयी थी 300 पेटी शराब, पुलिस ने किया बरामद
महिला डांसर वाहन पर बने स्टेज पर चढ़कर नाच रही थी और नीचे गांव के युवक डांस कर रहे थे. इस दौरान कुछ बदमाश खुलेआम हथियार लहराकर नाचते दिखे. इन बदमाशों को किसी का खौफ नहीं था.
जिला प्रशासन ने मूर्ति विसर्जन के दौरान डीजे बजाने पर रोक लगाया था, लेकिन घोरहाट में इस आदेश की धज्जियां उड़ाई गईं. इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि हमलोगों की मांग है कि बदमाशों के खिलाफ जिला प्रशासन अविलंब कानूनी कार्रवाई करे.
नोट:- ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है